रक्षा बंधन से लाड़ली बहनों को राशि बढ़ाकर 1250 रुपए देने की तैयारी
खरी खरी संवाददाता
भोपाल, 17 जुलाई। सत्ता में वापसी के लिए सरकार का सबसे बड़ा दांव मानी जा रही लाड़ली बहना योजना की राशि बहुत जल्द बढ़ाई जा सकती है। संभवतः रक्षाबंधन पर सीएम शिवराज सिंह चौहान मानदेय बढ़ाने की घोषणा कर सकते हैं। यह राशि 1000 रुपए से बढ़ाकर 1250 रुपए प्रति माह की जा सकती है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की रणनीति बीजेपी को सियासी दांव में सफल कर देती है। बीते तीन विधानसभा चुनावों से ऐसा होता आ रहा है। इसलिए इस बार उनके द्वारा शुरू की गई लाड़ली बहना योजना को भी गेम चेंजर माना जा रहा है। यही कारण है कि समूची भाजपा सरकार के साथ मिलकर इस योजना को सफल बनाने में जुट गई है। पार्टी की राय के आधार पर ही इस योजना का मानदेय रक्षा बंधन से ही बढ़ाने की योजना बन गई है। मुख्यमंत्री पहले से ही घोषणा कर रहे हैं कि सरकार जैसे जैसे पैसे की व्यवस्था करती जाएगी, वैसे वैसे मानदेय बढ़ता जाएगा। हर बार ढाई सौ रुपए की वृद्धि की जाएगी और अंततः एक हजार रुपए प्रति माह को बढ़ाकर तीन हजार रुपए प्रति माह कर दिया जाएगा। सभी को लग रहा था कि चुनाव के ठीक पहले राशि बढ़ाने की घोषणा हो सकती है, लेकिन पार्टी ने माना है कि रक्षा बंधन से राशि बढाया जाना ठीक होगा। इसलिए सीएम के रणनीतिकार अफसरों में रक्षा बंधन पर राशि एक हजार से बढ़ाकर 1250 करने की घोषणा कराने की रणनीति बना ली है। सरकार स्तर पर इसे लेकर विचार-विमर्श शुरू हो गया है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रक्षाबंधन (31 अगस्त) के अवसर पर इसकी घोषणा कर सकते हैं। इसे अक्टूबर से लागू भी किया जा सकता है। वहीं दीपावली के बाद भाईदूज के अवसर पर लाड़ली बहना योजना में 250 रुपये प्रतिमाह और बढ़ाने की घोषणा संभावित है, जो विधानसभा चुनाव के बाद जनवरी, 2024 से दिए जाएंगे।मुख्यमंत्री ने 10 जून को जबलपुर से लाड़ली बहनों के बैंक खातों में एक हजार रुपये की पहली किस्त आनलाइन जमा कराई थी। तभी यह घोषणा भी की थी कि जैसे-जैसे पैसों (राशि) का इंतजाम होगा बहनों को दी जाने वाली राशि में वृद्धि की जाएगी। भविष्य में उन्हें तीन हजार रुपये महीने तक दिए जाएंगे।रक्षा बंधन पर इस राशि में वृद्धि एक बड़ा संदेश देने में कामयाब होगी।