रक्षाबंधन के अवसर पर मप्र सरकार का लाड़ली बहनों को बड़ा तोहफा

Jul 23, 2024

खरी खरी संवाददाता

भोपाल, 23 जुलाई। मध्यप्रदेश सरकार प्रदेश की लाड़ली बहनों को राखी के अवसर बड़ी गिफ्ट देने जा रही है। मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने सभी लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने के लिए 250 रुपए देने का ऐलान किया है। यह राशि उन्हें हर महीने मिलने वाली 1250 रुपए की किश्त से अलग होगी। इसके साथ ही रक्षा बंधन के मौके पर सभी जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र में लाड़ली बहनों से राखी बंधवाएंगे।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में लाड़ली बहनों को सौगात का एलान किया। सीएम ने घोषणा की है कि लाड़ली बहनों के खाते में आने वाली एक तारीख को 250 रुपए अतिरिक्त भेजे जाएंगे, जिसके बाद यह राशि बढ़कर 1500 रुपए हो जाएगी। सावन महीने में ये सरकार की ओर से लाड़ली बहनों को सौगात होगी। कैबिनेट में फैसला ये भी लिया गया है कि सारे जनप्रतिनिधि लाड़ली बहनों से राखी बंधवाएंगे। कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि लाड़ली बहनों को राखी के विशेष मौके पर उऩकी तात्कालिक जरूरतों को पूरा करने के लिए 250 रुपए अतिरिक्त दिए जाने का फैसला लिया गया। बैठक में सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि सावन महीने का भारतीय संस्कृति में विशेष महत्व है। सावन माह में प्रत्येक लाड़ली बहनों के खाते में आने वाली एक तारीख को ढाई सौ रुपए डाले जाएंगे। लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत जो सावन महीने के लिए विशेष प्रावधान किया गया है। उसके बाद एक अगस्त को लाड़ली बहनों के खाते में अतिरिक्त 250 रुपए की राशि भेजी जाएगी. इसके पहले उनके खाते में जो 1250 आ रहे हैं, वो यथावत रहेंगे. दोनों राशि को मिलाकर इस बार लाड़ली बहनों के खाते में 1500 रुपए आएंगे, जिसमें 1250 पूर्व की राशि और 250 रुपए राखी गिफ्ट की राशि होगी।कैबिनेट में ये निर्णय भी लिया गया कि इस रक्षाबंधन पर प्रदेश के सभी जनप्रतिनिधि अपनी लाड़ली बहनों से राखी बंधवाएंगे। हालांकि पूर्व सीएम और अब केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा कई नेता पहले ही रक्षाबंधन पर लाड़ली बहनों से समारोहपूर्वक राखी बंधवाते आए हैं, लेकिन इस बार कैबिनेट में ये निर्णय लिया गया है। आम तौर पर इस तरह के फैसले किसी चुनाव के समय लिए जाते हैं। फिलहाल कोई चुनाव नहीं है, उसके बाद मध्यप्रदेश सरकार ने यह फैसला लिया है। इसे मुख्यमंत्री के लाड़ली बहनों से वास्तविक जुड़ाव के रूप में देखा जा रहा है।

Category: