मौसम के बदले मिजाज से पूरे मध्यप्रदेश में शीतलहर, मावठा के साथ ओले गिरे
खरी खरी संवाददात
भोपाल, 14 दिसंबर। मध्यप्रदेश के तमाम हिस्सों में ओलों के साथ मावठा बरसने से मौसम का मिजाज बदल गया है। अभी तक नाम मात्र के लिए पड़ रही ढंड अचानक कड़ाके की ढंड में बदल गई है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते भी मौसम के मिजाज में यह बदलाव आया है। शीत लहर और कोहरे ने लोगों की परेशानियां बढ़ां दी हैं।
मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल के प्रवक्ता के अनुसार जम्मू कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में हो रहे बर्फबारी से पूरे उत्तर भारत के साथ ही मध्यप्रदेश भी कड़ाके ठंड के चपेट में है। प्रदेश के सीधी, सतना, रीवा, खजुराहो, ग्वालियर, राजगढ़, उज्जैन, शाजापुर और रतलाम सहित अनेक स्थानों पर सुबह कोहरे की हल्की धुंध से धूप देर से निकली, जिसके चलते ठंड का अच्छा खासा प्रभाव देखा गया। वहीं, कोहरे के चलते वाहन चालकों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सिहरन पैदा करने वाली ठंड का प्रभाव प्रदेशभर में है। राजधानी भोपाल में सुबह हल्की धुंध के बाद धूप देर से निकली, जिसके चलते ठंड का प्रभाव सुबह-सुबह अधिक रहा, हालांकि बाद में धूप निकल आई, जिससे ठंड में कमी आई। ठंड ने सुबह सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों को सबसे ज्यादा परेशान किया। पिछले चौबीस घंटों के दौरान सीधी, सतना और छतरपुर जिले के नौगांव में हल्की बारिश भी हुई है। राजधानी भोपाल में रात का तापमान कल के मुकाबले लगभग तीन डिग्री तक लुढ़क कर 13. 8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। इसके अलावा प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी रात के तापमान में एक से दो डिग्री तक की गिरावट देखी गई है।