मैहर हादसे में मारे गए बबलू मार्टिन की पत्नी को सरकारी नौकरी का फैसला
भोपाल, 6 सितंबर। मध्यप्रदेश सरकार ने पिछलों दिनों मैहर में आम लोगों के जीवन की रक्षा करते दिवगंत हुए बबलू मार्टिन की पत्नी सरकारी नौकरी देने का फैसला लिया है। मध्यप्रदेश मंत्रि-परिषद ने श्रीमती स्वीटी मार्टिन पत्नी स्व. श्री बबलू मार्टिन निवासी मैहर जिला सतना को आदिम-जाति कल्याण विभाग के तहत आदिवासी बालक छात्रावास, मैहर, जिला सतना में चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पद पर नियुक्ति देने का मानवीय निर्णय लिया।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गत 21 अगस्त को मैहर भ्रमण के दौरान स्व. श्री मार्टिन के परिजन को नौकरी देने की घोषणा की थी। इस घोषणा पर त्वरीत अमल करते हुए मंत्रि-परिषद के लिए संक्षेपिका तैयार की गई। राज्य शासन ने श्री बबलू मार्टिन की शहादत और मार्टिन परिवार की आर्थिक दिक्कत को देखते हुए अविलम्ब यह राहतकारी निर्णय लिया जाना आवश्यक समझा और आज मंत्रि-परिषद द्वारा इस निर्णय पर मुहर लगा दी गई।
उल्लेखनीय है कि मैहर में एक आवासीय-सह-व्यावसायिक भवन गत 20 अगस्त को अति वर्षा के पश्चात अचानक ध्वस्त हो गया था। इस घटना में मैहर के एक साहसी नागरिक श्री बबलू मार्टिन की मृत्यु हो गई थी। श्री मार्टिन ने एक छोटी बालिका की जीवन रक्षा सहित अन्य स्थानीय लोगों की सहायता के प्रयास किए थे। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान जब भोपाल से सड़क और रेल मार्ग द्वारा 21 अगस्त को मैहर पहुँचे तब बाढ़ प्रभावितों के साथ-साथ मार्टिन परिवार से भी भेंट की थी। श्री चौहान ने असामयिक मृत्यु का शिकार हुए श्री बबलू मार्टिन के परिजन को नौकरी देने की घोषणा की थी।