मैग्नीफिसेंट एमपी में वीआईपी मेहमानों की तीन कैटेगरी गोल्डन, सिल्वर, ग्रीन होंगी
खरी खरी संवाददाता
इंदौर, 16 अक्टूबर। मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार के पहले प्रतिष्ठापूर्ण आयोजन मैग्निफिसेंट के लिए हर काम बहुत चुनिंदा हो रहा है। सरकार कम खर्च में बड़ा आयोजन करने की कोशिश में जुटी है। साथ ही मप्र की शानदार तस्वीर भी पेश करना चाह रही है। इसलिए बहुत बारीकी से हर काम किया जा रहा है। कार्यक्रम में आने वाले मेहमानों की सूची तैयार कर अफसरों को थमा दी गई है। साथ ही साफ निर्देश दिए गए हैं कि कहीं कोई चूक नहीं होनी चाहिए। मेहमानों की तीन श्रेणियां बनाई गई हैं। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में होने वाली मैग्निफिसेंट समिट में जो उद्योगपति आ रहे हैं उन्हें गोल्डन,सिल्वर और ग्रीन तीन कैटेगरी में बांटा गया है। ग्रीन कैटेगरी की सूची में 126 वीवीआईपी हैं। इनमें आदित्य बिरला ग्रुप के कुमार मंगलम बिरला, एडीमैन पैकेजिंग लिमिटेड के एमडी प्रवीण अग्रवाल,बजाज फिनसर्व लिमिटेड के सीईओ संजीव बजाज,ब्लू स्टार लिमिटेड के वाइस चेयरमैन वीएस आडवाणी,डाबर फ्रूट्स प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन एस सेंडलिया,गोदरेज ग्रुप के चेयरमेन आदि गोदरेज शामिल हैं। उद्योगपतियों की संख्या बढ़ने के कारण राउंड टेबल नहीं लगाईं जाएंगी आगे की तीन कतार में सिर्फ उद्योगपति बैठेंगे। मीडिया को भी कम जगह मिलेगी। सीएम कमलनाथ 17 अक्टूबर को आयोजन स्थल की तैयारियां देखेंगे। उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव राजेश राजौरा और 12 दूसरे विभागों के प्रमुख सचिव, और सीएम सचिवालय के अफसर इंदौर में डेरा डाल चुके हैं। अफसरों को जहां का काम सौंपा है वहीं रहना है। जिस विषय पर उद्योगपति बात करेंगे उस विभाग के अधिकारी वहां मौजूद रहेंगे। मुख्य सचिव एस आर मोहंती 17 अक्टूबर की सुबह तैयारियों का जायज़ा लेंगे। उसी दौरान अफसरों की बैठक भी लेंगे। ज्यादातर अफसरों के ठहरने का इंतजाम ब्रिलियंट कन्वेशन सेंटर में ही किया गया है ताकि ज़रूरत पड़ने पर वो हाज़िर हो सकें।