मैग्नीफिसेंट एमपी के दौरान पलक भी नहीं झपका पाएगी बिजली
खरी खरी संवाददाता
इंदौर, 15 अक्टूबर। कमलनाथ सरकार के प्रतिष्ठापूर्ण आयोजन मैग्नीफिसेंट एमपी के लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं। देश विदेश से आने वाले कार्पोरेट जगत के दिग्गज मेहमानों के लिए विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं। इस बात की विशेष तैयारी की जा रही है कि आयोजन के दौरान पूरे में इंदौर में बिजली एक मिनट के लिए भी नहीं बंद होने पाए।
मध्यप्रदेश सरकार मैग्नीफिसेंट एमपी को सफल करने के साथ ही मेहमानों के सामने बेहतरीन छवि पेश करने की कोशिश में जुटी है। इसके लिए विशेष तैयारियां की गई हैं। मेहमानों के स्वागत और गाइडेंस के लिए 60 प्रोटोकाल आफीसर तैनात किए जा रहे हैं। मेहमानों के हवाई जहाजों की पार्किंग के लिए इंदौर और भोपाल एयरपोर्ट को चुना गया है। बिजली व्यवस्था को तीन दिन दुरुस्त रखने के विशेष निर्देश दिए गए हैं। पूरे शहर में 16 से 18 अक्टूबर तक मेंटेनेंस एवं आईपीडीएस के नए काम के लिए एक भी शटडाउन नहीं दिया जाएगा। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एमडी विकास नरवाल ने बताया कि 16 से 18 अक्टूबर तक के पूर्व निर्धारित सारे शटडाउन रद्द किए गए हैं। इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर, जहां मैग्नीफिसेंट एमपी का आयोजन होगा, उस इलाके में दोहरी लाइन के इंतजाम के साथ ही करीब एक मेगावाट क्षमता के तीन नए ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे हैं। समिट स्थल पर बिजली कंपनी का अस्थाई कंट्रोल रूम बनेगा, वहां आठ इंजीनियरों समेत 20 कर्मचारियों-अधिकारियों का स्टाफ तैनात रहेगा। एमडी विकास नरवाल ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान बिजली संबंधी कोई गड़बड़ी न हो, इसके पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।
मैग्नीफिसेंट एमपी में आने वाले मेहमानों को इंदौर की संस्कृति, इतिहास और खानपान से रू-ब-रू कराने के लिए हेरिटेज वॉक का आयोजन किया जाएगा। यह हेरिटेज वॉक 17 व 18 अक्टूबर को होगी। इसके लिए स्मार्ट सिटी परियोजना की मुख्य कार्यपालन अधिकारी अदिति गर्ग को नोडल अधिकारी बनाया गया है। ये वॉक कृष्णपुरा छत्री से शुरू होकर राजबाड़ा, आड़ा बाजार, महालक्ष्मी मंदिर, बांके बिहारी मंदिर, गोपाल मंदिर, कांच मंदिर, जबरेश्वर महादेव मंदिर, दुर्गा माता मंदिर, मल्हारी मार्तण्ड मंदिर होते हुए बोलिया सरकार की छतरी पर समाप्त होगी। हेरिटेज वॉक का मकसद शहर की ऐतिहासिक धरोहरों के बारे में बाहर से आए लोगों को जानकारी के साथ पर्यटन को बढ़ावा देना है। इसमें पर्यटन विकास निगम का भी सहयोग लिया जाएगा। पर्यटन निगम हेरीटेज वॉक के लिए गाइड की व्यवस्था करेगा।
मैग्नीफिसेंट एमपी में आने वाले वीआईपी और वीवीआईपी मेहमानों के लिए 60 लाइजिनिंग अधिकारियों की नियुक्ति की गई है. ये सभी सरकारी अधिकारी दो दिन पहले कार्यक्रम स्थल पर पहुंच जाएंगे। इन्हें टॉप कॉर्पोरेट्स के साथ तैनात किया जाएगा, जो उद्योगपतियों के इंदौर एयरपोर्ट पर उतरने से लेकर रवानगी तक साथ रहेंगे। इन अधिकारियों के कामों पर ही प्रदेश की छवि निर्भर करेगी, इसके मद्देनजर सभी को पूरी तन्मयता के साथ अपनी ड्यूटी निभाने के निर्देश दिए गए हैं.
मैग्नीफिसेंट एमपी के दौरान ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में ग्लोबल ट्रेड एक्जीबिशन भी लगेगी। इसमें 65 कंपनियां शामिल होंगी। ये कंपनियां प्रदर्शनी के जरिए अपनी कंपनी के प्रोडक्ट की खूबियां और विशेषताएं बताएंगी।