मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा सरदार सरोवर बाँध की ऊँचाई बढ़ाने के निर्णय का स्वागत
भोपाल : शुक्रवार, जून 13, 2014/ मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने नर्मदा नियंत्रण प्राधिकरण द्वारा सरदार सरोवर बाँध की ऊँचाई 17 मीटर बढ़ाने के निर्णय का स्वागत किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने 138 मीटर पूर्ण बाँध ऊँचाई तक के लिए 2008 में पुनर्वास एवं पुनर्व्यस्थापन का काम पहले ही पूरा कर लिया है। बाँध का स्तर बढ़ने से मध्यप्रदेश को 827 मेगावाट अतिरिक्त बिजली प्राप्त हो सकेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि खुली स्थिति में गेट लगाने की अनुमति दी गई है। अत: इससे डूब के वर्तमान स्तर में वृद्धि नहीं होगी। नर्मदा नियंत्रण प्राधिकरण द्वारा निर्माण कार्य और डूब क्षेत्र के संतोषप्रद रूप से पूरी तरह खाली हो जाने के बाद ही उच्च स्तरों पर पानी को रोकने की अनुमति दी गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि घबराने की कोई बात नहीं है। पर्याप्त समय है और अपनाई जानेवाली प्रक्रिया में सावधानी बरती गई है। निर्माण कार्य में 36 माह से अधिक का समय लगेगा।