मालवा सबसे मजबूत गढ़ है सत्तारूढ़ भाजपा का
खरी खरी संवाददाता
भोपाल, 11 अक्टूबर। विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से ही प्रदेश का सियासी माहौल गर्माया हुआ है। प्रदेश के लगभग सभी अंचलों में कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है। राजनीतिक विश्लेषक भी मानते हैं कि पूरे प्रदेश में एक जैसी स्थिति नहीं बनेगी। प्रदेश के सभी अंचलों का अपना सियासी गणित है और वही हार जीत का आधार बनेगा। इसलिएी यह समझना जरूरी है कि फिलहाल प्रदेश के किस अंचल में कौन सी पार्टी कितनी मजबूत है।
बुंदेलखंड - कुल सीटें-26, बीजेपी-20,कांग्रेस-6
सागर-कुल सीटें-8,बीजेपी-7,कांग्रेस-1
दमोह-कुल सीटें-4,बीजेपी-3,कांग्रेस-1
पन्ना-कुल सीटें-3,बीजेपी-2,कांग्रेस-1
छतरपुर-कुल सीटें-6,बीजेपी-5,कांग्रेस-1
टीकमगढ़-कुल सीटें-5,बीजेपी-3,कांग्रेस-2
महाकौशल-कुल सीटें-39,बीजेपी-25,कांग्रेस-13,निर्दलीय-1
जबलपुर-कुल सीटें-8,बीजेपी-6,कांग्रेस-2
कटनी-कुल सीटें-5,बीजेपी-4,कांग्रेस-1
नरसिंहपुर-कुल सीटें-4,बीजेपी-4
डिंडौरी-कुल सीटें-2,बीजेपी-1,कांग्रेस-1
सिवनी-कुल सीटें-4,बीजेपी-1,कांग्रेस-2,निर्दलीय-1
छिंदवाड़ा-कुल सीटें-7,बीजेपी-4,कांग्रेस-3
मंडला-कुल सीटें-3,बीजेपी-2,कांग्रेस-1
बालाघाट-कुल सीटें-6,बीजेपी-3,कांग्रेस-3
विंध्य-कुल सीटें-29,बीजेपी-16,कांग्रेस-12,बीएसपी-1
रीवा-कुल सीटें-8,बीजेपी-5,कांग्रेस-2,बीएसपी-1
सिंगरौली-कुल सीटें-3,बीजेपी-2,कांग्रेस-1
सीधी-कुल सीटें-3,बीजेपी-1,कांग्रेस-2
सतना-कुल सीटें-7,बीजेपी-3,कांग्रेस-3,बीएसपी-1
शहडोल-कुल सीटें-3,बीजेपी-2,कांग्रेस-1
अनूपपुर-कुल सीटें-3,बीजेपी-1,कांग्रेस-2
उमरिया-कुल सीटें-2,बीजेपी-2
मध्य- कुल सीटें-36, बीजेपी-29,कांग्रेस-6,निर्दलीय-1
भोपाल-कुल सीटें-7,बीजेपी-6,कांग्रेस-1
रायसेन-कुल सीटें-4,बीजेपी-4
विदिशा-कुल सीटें-5,बीजेपी-3,कांग्रेस-2
सीहोर-कुल सीटें-4,बीजेपी-2,कांग्रेस-1,निर्दलीय-1
राजगढ़-कुल सीटें-5,बीजेपी-4,कांग्रेस-1
होशंगाबाद-कुल सीटें-4,बीजेपी-4
बैतूल-कुल सीटें-5,बीजेपी-5
हरदा-कुल सीटें-2,बीजेपी-1,कांग्रेस-1
मालवा-निमाड़-कुल सीटें-60, बीजेपी-50,कांग्रेस-9,निर्दलीय-1
इंदौर-कुल सीटें-9,बीजेपी-8,कांग्रेस-1
धार-कुल सीटें-7,बीजेपी-5,कांग्रेस-2
अलीराजपुर-कुल सीटें-2,बीजेपी--2
झाबुआ-कुल सीटें-3,बीजेपी-2,निर्दलीय-1
खरगोन-कुल सीटें-6,बीजेपी-3,कांग्रेस-3
बड़वानी-कुल सीटें-4,बीजेपी-2,कांग्रेस-2
उज्जैन-कुल सीटें-7,बीजेपी-7
शाजापुर-कुल सीटें-3,बीजेपी-3
आगर-मालवा-कुल सीटें-2,बीजेपी-2
रतलाम-कुल सीटें-5,बीजेपी-5
मंदसौर-कुल सीटें-4,बीजेपी-3,कांग्रेस-1
नीमच-कुल सीटें-कुल सीटें-3,बीजेपी-3
देवास-कुल सीटें-5,बीजेपी-5
खंडवा-कुल सीटें-4,बीजेपी-3
बुरहानपुर-कुल सीटें-2,बीजेपी-2
ग्वालियर-चंबल-कुल सीटें-34,बीजेपी-20,कांग्रेस-12,बीएसपी-2
ग्वालियर-कुल सीटें-6,बीजेपी-4,कांग्रेस-2
भिंड-कुल सीटें-5,बीजेपी-3,कांग्रेस-2
मुरैना-कुल सीटें-6,बीजेपी-4,बीएसपी-2
गुना-कुल सीटें-4,बीजेपी-2,कांग्रेस-2
दतिया-कुल सीटें-3.बीजेपी-3
श्योपुर-कुल सीटें-2, बीजेपी-1,कांग्रेस-1
अशोकनगर-कुल सीटें-3, बीजेपी-1,कांग्रेस-2
शिवपुरी-कुल सीटें-5,बीजेपी-2,कांग्रेस-3