मप्र में 5 जिलों की 32 तहसीलें सूखाग्रस्त घोषित
भोपाल, 23 सितम्बर। मध्य प्रदेश के बड़े हिस्से में औसत से कम बारिश हुई है, राज्य सरकार ने कम बारिश वाले 22 जिलों में से पांच जिलों की 32 तहसील को सूखाग्रस्त घोषित कर दिया है। यह जिले हैं शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, कटनी और टीकमगढ़।
सरकार की ओर से बुधवार की देर शाम को लिए फैसले के आधार पर जारी आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया है कि शहडोल जिले की तहसील सोहागपुर, जैतपुर, ब्यौहारी, जैसिंहनगर, बुढार, गोहपारू, उमरिया जिले की बाँधवगढ, पाली, अमानपुर, चंदिया और नौरोजाबाद तहसील, अनूपपुर जिले की अनूपपुर, पुष्पराजगढ, कोतमा और जैतहरी तहसील, कटनी जिले की बहोरीबंद, ढीमरखेडा, मुडवारा, रीठी, बडवारा, विजयराघवगढ़ और बरही तथा टीकमगढ़ जिले की टीकमगढ़, बलदेवगढ़, निवाड़ी, पृथ्वीपुर, जतारा, पलेरा, ओरछा, खरगापुर, मोहनगढ़ और लिधौरा तहसील सूखाग्रस्त घोषित की गई है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार इन पांच जिलों के अलावा कम बारिश वाले अन्य 15 जिलों के जिलाधिकारियों से आनावारी (फसल की स्थिति) की अद्यतन रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट के बाद इन जिलों की स्थिति पर विचार किया जाएगा।