मप्र में हर परिवार का बैंक खाता
भोपाल, 1 दिसंबर। मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत शत-प्रतिशत परिवारों के बैंक खाते खुल गए हैं। प्रदेश के कुल एक करोड़ 53 लाख 86 हजार 853 परिवारों में एक भी ऐसा परिवार नहीं है, जिसके पास बैंक खाता न हो।
मध्य प्रदेश सहित देश भर में 28 अगस्त, 2014 को प्रधानमंत्री जन-धन योजना लागू की गई, जिसके तहत 26 जनवरी 2015 तक सभी परिवारों के लिए बैंक खाते खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मध्य प्रदेश ने यह लक्ष्य 30 नवंबर, 2014 को ही प्राप्त कर लिया।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, प्रदेश में कराए गए सर्वेक्षण में पाया गया था कि एक करोड़ चार लाख 39 हजार 216 ऐसे परिवार थे, जिनके पास पहले से बैंक खाते थे। उसके बाद चलाए गए अभियान के तहत 49 लाख 47 हजार 637 परिवारों के बैंक खाते खोलकर उन्हें बैंकों से जोड़ा गया। इस अभियान के दौरान कुल 58 लाख 64 हजार 452 बैंक खाते खोले गए।
योजना में खोले गए कुल 58 लाख 64 हजार 452 बैंक खातों में से 45 लाख 55 हजार 625 खाते ग्रामीण परिवारों के और 13 लाख आठ हजार 686 खाते शहरी परिवारों के हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुरुआत से ही प्रधानमंत्री जन-धन योजना के क्रियान्वयन दिलचस्पी दिखाई थी और अधिकारियों को योजना का लक्ष्य 31 दिसम्बर, 2014 तक हासिल करने के निर्देश दिए थे, जो तय समय से एक माह पहले ही प्राप्त कर लिया गया।