मप्र में हर्षोल्लास से मना स्वाधीनता दिवस, सीएम ने भोपाल में किया ध्वजारोहण

Aug 15, 2024

खरी खरी संवाददाता

भोपाल, 15 अगस्त। स्वाधीनता दिवस समारोह समूचे मध्यप्रदेश में धूमधाम से मनाया गया। राज्य स्तरीय मुख्य समारोह भोपाल के लाल परेड मैदान पर आयोजित किया गया। इसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली। मुख्य परेड का नेतृत्व भारतीय पु‍लिस सेवा के सहायक पुलिस आयुक्‍त, भोपाल मयूर खंडेलवाल ने किया। परेड में पुलिस बैंड समेत 17 टुकड़ियां शामिल रहीं। सभी जिला मुख्यालयों पर भी सरकारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रभारी मंत्रियों अथवा जिला कलेक्टरों ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। साथ ही मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया गया।

मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने भोपाल के लाल परेड मैदान पर ध्वजारोहण के बाद समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में 60 से ज्यादा औद्योगिक इकाइयां लगाई जा रही हैं। इनकी लागत दस हजार करोड़ रुपये हैं। उन्होंने कहा कि इन उद्योगों के जरिये 17 हजार से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन जनोन्मुखी हो, नागरिक विकास और सामाजिक सद्भाव में भागीदार बनें गरीब के कल्याण की योजनाएं अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। ऐसी व्यवस्था बनाने के लिए हमारी सरकार कटिबद्ध है।

दुगना होगा बजट

भारत की अर्थव्यवस्था में प्रदेश की 4 प्रतिशत सहभागिता को अगले पांच साल में 5 प्रतिशत तक ले जाने के लिए राज्य संकल्पित होकर काम कर रहा है। प्रदेश का बजट अगले पांच साल में दो गुना करने की दिशा में सरकार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए भी पूंजीगत व्यय का लक्ष्य 64 हजार 738 करोड़ रुपये रखा गया है। भारत सरकार के आर्थिक सर्वेक्षण में प्रदेश सतत् विकास लक्ष्यों की प्राप्ति में तेजी से आगे बढ़ने वाले राज्यों में शामिल है। आर्थिक सर्वक्षण में प्रदेश से संबंधित कई विषयों को शामिल किया गया है। उनमें दलहन उत्पादन, नदी जोड़ो अभियान, सोयाबीन उत्पादन, चना और गेहूं के उत्पादन में प्रदेश के अग्रणी होने की उपलबधि आदि शामिल है।

चार मिशन की शुरुआत
मध्य प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों से प्रेरणा लेकर चार मिशन, युवा शक्ति मिशन, गरीब कल्याण मिशन, किसान कल्याण मिशन और नारी सशक्तिकरण मिशन प्रदेश के स्थापना दिवस 1 नवंबर से लागू करने जा रही है। युवा शक्ति मिशन के अंतर्गत शिक्षा, कौशल विकास, रोजगार, उद्यमिता, नेतृत्व विकास, सांस्कृतिक और सामाजिक विकास की कार्योजना तैयार कर मिशन मोड में काम किया जाएगा। नारी सशक्तिकरण मिशन के तहत बालिका शिक्षा, लाडली लक्ष्मी योजना, लाइली बहना योजना, लखपति दीदी योजना महिला स्व-सहायता समूहों के सशक्तिकरण आदि कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से किए जाएंगे। किसान कल्याण मिशन के अंतर्गत सरकार कृषि एवं उद्यानिकी को लाभ का व्यवसाय बनाने की दिशा में कार्य करेगी. किसानों को राहत एवं कृषि की पैदावार बढ़ाने की दिशा में ठोस प्रयास किए जाएंगे।

युवा शक्ति मिशन
युवा शक्ति मिशन युवाओं के भविष्य को उज्ज्वल और सशक्त बनाने का संकल्प है। एआई मशीन लर्निंग और कोडिंग जैसी उभरती तकनीकों की भी शिक्षा प्राप्त करनी है। इसके लिए हमने 485 करोड़ रुपये का निवेश किया है. प्रदेश के 55 जिलों के महाविद्यालयों को एक-एक पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में परिवर्तित किया है। 35 नए व्यावसायिक विषयों को भी पाठ्यक्रम में शामिल किया है। शासकीय नौकरी के 11 हजार से अधिक नियुक्ति पत्र जारी किए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना में 8 हजार चयनित प्रशिक्षणार्थियों को 6 करोड़ 60 लाख रुपये का स्टाइपेंड प्रदान किया है।

Category: