मप्र में भाजपा के सभी 29 सांसदों को आदर्श संसदीय क्षेत्र बनाने का टास्क

Jun 29, 2024

खरी खरी संवाददाता

भोपाल, 29 जून। भाजपा ने मध्यप्रदेश के अपने सभी नव निर्वाचित 29 लोकसभा सांसदों को अपने संसदीय क्षेत्र को आदर्श संसदीय क्षेत्र बनाने का बड़ा टास्ट सौंपा है। इसके लिए उन्हें अपने संसदीय क्षेत्र के लिए केंद्र से बजट की व्यवस्था खुद करनी होगा। राज्य का संगठन औऱ राज्य की सरकार उनकी मदद करेगी।

देश भर में भारतीय जनता पार्टी के लिए आर्दश कहे जाने वाले मध्यप्रदेश के संगठन ने इस लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 29 सीटें जीतकर क्लीन स्वीप किया है। पार्टी अब इस स्थिति को बनाए रखने की रणनीति में अभी से जुट गई है। इसलिए सभी 29 सांसदों को लक्ष्य दिया गया है कि वे अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों को आदर्श संसदीय क्षेत्र बनाएं। इसके लिए सांसदों को लोकसभा मे प्रदेश के मुद्दे उठाकर बजट की व्यवस्था खुद करनी होगी। इसके लिए उन्हें मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के क्रियान्वयन पर लोकसभा में चर्चा कर सबका ध्यान आकर्षित करना होगा ताकि केंद्र सरकार उससे सहमत होकर बजट आवंटन कर सके। इस काम में राज्य का भाजपा संगठन और सरकार उनकी हर संभव मदद करेगी। संगठन की ओर से प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर सभी सांसदों को प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वे संसद में अपने क्षेत्र के मुद्दों को ठीक तरह से प्रस्तुत कर सकें।

पार्टी ने यह टास्क देते हुए सभी सांसदों को राज्य सरकार की योजनाओं की पुख्ता जानकारी तैयार करने के लिए कहा है। इसके लिए प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं की विभागवार जानकारी भी सांसदों को उपलब्ध कराई गई है। सांसद संसद में मध्य प्रदेश के मुद्दों पर चर्चा के लिए शासन की योजनाओं का अध्ययन कर रहे हैं। सांसदों को उपलब्ध कराई गई जानकारी में केंद्र की योजनाओं में उपलब्ध बजट की वस्तुस्थिति भी बताई है। इसी के आधार पर सांसद क्षेत्र के विकास का खाका तैयार करेंगे और संसद में मुद्दे उठाकर अपने संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए बजट लाने की कोशिश करेंगे।

Category: