मप्र में कोरोना को लेकर अलर्ट, सीएम ने बैठक बुलाकर दिए निर्देश

Dec 23, 2022

खरी खरी संवाददाता

भोपाल, 23 दिसंबर। मध्यप्रदेश में कोरोना को लेकर दहशत एक बार फिर बढ़ रही है। कोरोना के नए बैरिएंट बीएफ-7 के चलते चीन में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मध्य प्रदेश में भी सरकार अलर्ट मोड में आ गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उच्चाधिकारियों की बैठक बुलाकर कई निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री निवास स्थित कार्यालय में हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने अफसरों से कहा कि कोरोना को लेकर अलर्ट पर रहें। तैयारी पूरी रखें। ऑक्सीजन प्लांट की मॉक ड्रिल कराई जाए।अस्पतालों में कोरोना निराकरण संबंधी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कर लें। दवाइयों की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए। सीएम ने कहा कि प्रदेश में कोरोना वैक्सीन की पर्याप्त व्यवस्था है, जिन्होंने बूस्टर डोज नहीं लगवाई वो बूस्टर डोज लगवाएं प्रदेश में अभी स्थिति सामान्य है, चिंता की बात नहीं लेकिन स्वास्थ्य अमला अलर्ट पर रहे। बैठक में सीएस, पीएस हेल्थ सुलेमान सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे । सरकार ने सभी जिलों के सीएमएचओ को कोविड के संक्रमण को बढ़ने से पहले नियंत्रित करने के लिए सभी जरूरी उपाय करने के निर्देश जारी किए हैं। सभी पॉजिटिव मरीजों के सैंपल की जीनोम टेस्टिंग कराने के निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश में अभी कोरोना के कुल सात एक्टिव मरीज हैं। सभी मरीज भोपाल, खंडवा और इंदौर में हैं। सभी होम आइसोलेशन में हैं। स्वास्थ्य संचालनालय के अनुसार बीते दो सप्ताह से राज्य के किसी अस्पताल में कोरोना का नया मरीज भर्ती नहीं हुआ है। भोपाल के सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी के अनुसार बीते दो सप्ताह से रोजाना औसतन कोरोना के करीब 200 सैंपल की जांच हो रही है। सर्दी, खांसी और बुखार के लक्षण वाले मरीजों को कोविड टेस्ट कराने की सलाह दी जा रही है।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने आश्वस्त किया है कि प्रदेश के सभी मेडिकल कालेजों में कोरोना से निपटने के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। सरकार पूरी तरह से अलर्ट है। हालांकि उन्होंने भी साफ किया कि अभी कोरोना को लेकर स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।

Category: