मप्र में कोरिया के निवेशकों के लिए विशेष प्रकोष्ठ : शिवराज

Nov 07, 2015

भोपाल, 6 अक्टूबर। मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को दक्षिण कोरिया के सिओल में 'इन्वेस्ट एमपी' सेमिनार में कहा कि राज्य में निवेशकों के लिए विशेष प्रकोष्ठ बनाया जाएगा।

राज्य के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी आधिकारिक बयान में बताया गया है कि मुख्यमंत्री चौहान इन दिनों विदेश प्रवास पर है। उन्होंने मंगलवार को सिओल में नगरीय विकास की विभिन्न परियोजना का अवलोकन किया।

चौहान ने कहा कि वे मध्यप्रदेश में दक्षिण कोरिया के निवेशकों के लिए निवेशक सेमिनार करेंगे। प्रदेश में निवेश संबंधी व्यवस्था में सहयोग के लिए विशेष प्रकोष्ठ भी बनाया जाएगा।

उन्होंने प्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर भी प्रकाश डाला। प्रदेश की खाद्य प्रसंस्करण नीति और खाद्य सामग्री के विशिष्ट स्वरूप के बारे में बताते हुए कहा कि इस क्षेत्र में निवेश की व्यापक संभावनाएं हैं।

मुख्यमंत्री ने दक्षिण कोरिया के व्यापारिक समुदाय को प्रदेश में अक्टूबर 2016 में होने वाले इन्वेस्ट एम़पी़ में निवेश के लिए आमंत्रित किया। इसके साथ ही कोरियावासियों को धार्मिक महापर्व सिंहस्थ कुंभ-2016 में शामिल होने तथा प्रदेश के वन्यजीव और ऐतिहासिक धरोहरों के अवलोकन के लिए भी बुलाया।

चौहान ने दक्षिण कोरिया के इंचियोन स्मार्ट सिटी सोंगडो और सिसको मुख्यालय का भ्रमण किया। उन्होंने सिसको के प्रबंधन ने उज्जैन में होने वाले महाकुंभ सिंहस्थ में प्रदेश सरकार को सहयोग करने को कहा है।

मुख्यमंत्री चौहान के लिए सिओल में कोरिया की नेशनल एसेम्बली के डिप्टी स्पीकर जेआंग कबयून ने स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया। हुंडई के वरिष्ठ प्रबंधकों, कोरिया की सबसे बड़ी निर्माण कंपनी केसीसी के प्रबंध निदेशक हान ने मुख्यमंत्री से चर्चा की।

उन्होंने बताया कि वे उत्तर में नए कार्य क्षेत्र की तलाश कर रहे हैं। कोरिया में स्वच्छता के प्रमुख मू लिम ने चौहान से भेंट में बताया कि 13 मिनिट में शौचालय बनाने की तकनीक विकसित की है। सोल्वे केमिकल्स एशिया के उपाध्यक्ष ने भी मुख्यमंत्री से भेंट की।

मुख्यमंत्री चौहान से ह्वोसुंग पावर और सिंथ टेक्सटाइल के प्रमुख ह्वोसुंग सहित अन्य प्रमुखजनों ने भेंट की।

Category: