मप्र में किसानों पर दर्ज प्रकरण वापस होंगे

May 04, 2015

भोपाल, 22 अप्रैल। मध्य प्रदेश में धरना, प्रदर्शन और आंदोलन करने पर दर्ज किए गए आपराधिक प्रकरण वापस लिए जाएंगे। यह निर्देश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिए हैं।

मुख्यमंत्री चौहान ने निर्देश दिए हैं कि किसानों द्वारा धरना, आंदोलन, प्रदर्शन आदि के परिप्रेक्ष्य में दर्ज आपराधिक प्रकरण को समाधानप्रद कारण होने पर वापस लेने की कार्यवाही की जाए। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में मुख्य सचिव को निर्देश दिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय स्तर पर निर्मित परिस्थितियों के फलस्वरूप कभी-कभी किसानों के द्वारा धरना, आंदोलन, प्रदर्शन आदि किए जाते हैं। इन आंदोलनों के परिप्रेक्ष्य में कुछ प्रकरणों में पुलिस द्वारा अपराध दर्ज किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि 31 दिसम्बर 2010 तक दर्ज ऐसे अपराधों का परीक्षण किया जाए तथा जिन प्रकरणों में समाधानप्रद कारण विद्यमान प्रतीत हो, उन्हें वापस लेने की कार्यवाही की जाए। 

Category: