मप्र के 60वें स्थापना दिवस पर रही कार्यक्रमों की धूम, मिली सौगातें
भोपाल, 1 नवंबर। मध्य प्रदेश ने रविवार को अपनी स्थापना का 60वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस मौके पर राजधानी से लेकर जिला स्तर तक पर रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रही, वहीं कई सौगातें भी मिली।
राजधानी में मुख्य समारोह लाल परेड मैदान में हुआ। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के विकास का ब्योरा दिया और मौजूद लोगों को शपथ दिलाई की कि वह प्रदेश के विकास और जनकल्याण में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देगा। इस समारोह का आकर्षण मैत्रेयी पहाड़ी दिल्ली के कलाकारों का 'अथ हिंदी कथा' और संगीतकार राजेश रोशन का अपनी तीन पीढ़ी की संगीत परंपरा को प्रदर्शित करने वाला 'द रोशन्स' कार्यक्रम रहा।
इससे पहले मुख्यमंत्री चौहान ने दिन में राजधानी के नव-सज्जित रवीन्द्र भवन का लोकार्पण और रवीन्द्र सभा गृह का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कहा है कि कला,संस्कृति और साहित्य के बिना जीवन अधूरा है। उन्होंने एलान किया कि राजधानी में करीब 4000 की क्षमता वाला कन्वेशन सेंटर बनाया जाएगा।
इसके अलावा मुख्यमंत्री चौहान ने देश की पहली 'डायल 100' योजना का शुभारम्भ किया। इससे 100 नम्बर पर डायल करते ही तत्काल पुलिस सहायता घटनास्थल पर उपलब्ध होगी। यह व्यवस्था राज्यस्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम में स्थापित की गई है। फिलहाल यह योजना सात जिलों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, सागर एवं रीवा के लिए शुरू की गई है। जल्द ही अन्य जिलों में इसका विस्तार होगा।
एक तरफ जहां राजधानी में स्थापना दिवस के कार्यक्रमों की धूम रही वहीं जिला स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में जिलों के प्रभारी मंत्री व अन्य जन प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। ग्वालियर में महिला मैराथन का आयोजन हुआ वहीं सफाई अभियान चला जिसमें केंद्रीय इस्पात मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी शामिल हुए।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों को मध्यप्रदेश के 60वें स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी है।