मप्र के 41 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश

Jul 01, 2015

भोपाल, 1 जुलाई| बीते एक माह में मध्य प्रदेश में करीब दो तिहाई इलाकों में सामान्य से भारी बारिश दर्ज की गई। 24 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हुई। 17 जिलों में सामान्य बारिश दर्ज की गई। आधिकारिक तौर पर एक से 30 जून के मध्य राज्य के 51 जिलों में हुई बारिश का ब्योरा जारी किया गया है। इसके मुताबिक, प्रदेश के 24 जिलों में सामान्य से अधिक, 17 जिलों में सामान्य, नौ जिलों में अल्प तथा एक जिले में अति अल्प बारिश हुई।

सामान्य से अधिक बारिश बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, छतरपुर, इंदार, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, खरगोन, बडवानी, खंडवा, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मुरैना, भोपाल, सीहोर, विदिशा, राजगढ़, बैतूल और रायसेन में हुई। सामान्य बारिश जबलपुर, कटनी, छिंदवाडा, सिवनी, नरसिंहपुर, सागर, दमोह, रीवा, सतना, उमरिया, नीमच, श्योपुर, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर तथा होशंगाबाद में दर्ज की गई। अल्प बारिश पन्ना, टीकमगढ़, सीधी, सिंगरोली, शहडोल, अनूपपुर, भिण्ड, दतिया तथा हरदा जिले में हुई। बुरहानपुर जिले में अति अल्प बारिश दर्ज की गई।

वहीं, बुधवार को मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान भिंड, मुरैना, दतिया, ग्वालियर, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, रीवा, पन्ना, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट जिलों के अलावा उज्जैन व इंदौर संभागों में गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई।

Category: