मप्र के मंत्रियों को बड़ी जिम्मेदारी, शिवराज देश के नए कृषि मंत्री बने
खरी खरी संवाददाता
भोपाल, 10 जून। देश की नई सरकार बनाने में 29 सीटों की बड़ी भूमिका निभाने वाले मध्यप्रदेश का खयाल प्रधानमंत्री ने खूब रखा। पहले तो रविवार को कैबिनेट में मध्यप्रदेश के पांच मंत्री शामिल किए गए। उसके बाद सोमवार को विभागों के बंटवारे में भी मध्यप्रदेश के बड़ी जिम्मेजारिंयां सौपी गई है। प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिं चौहान को कृषि तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग सौंपा गा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल के पहले दिन कैबिनेट मंत्रियों के विभागों का बंटवारा किया। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और मोदी कैबिनेट में पहली बार कैबिनेट मंत्री बने शिवराज सिंह चौहान को कृषि विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। शिवराज सिंह चौहान को कृषि विभाग के साथ-साथ पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग का मंत्री बनाया गया है। शपथ ग्रहण के बाद ही शिवराज सिंह चौहान को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं कि उन्हें केन्द्र में बड़े विभाग की जिम्मेदारी मिल सकती है। शिवराज सिंह चौहान से पहले मध्य प्रदेश के सीनियर नेता नरेन्द्र सिंह तोमर भी कृषि मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। नरेन्द्र सिंह तोमर मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में कृषि मंत्री थी। वहीं, ज्योतिरादित्य सिंधिया को दूरसंचार विभाग का मंत्री बनाया गया है। इसके साथ ही उन्हें पूर्वोत्तर भारत के विकास का विभाग भी सौंपा गया है। सिंधिया के पास पहले नागरिक उड्डयन विभाग था। एम मोदी ने तीसरे कार्यकाल की जिम्मेदारी संभालने के लिए सोमवार को पीएमओ पहुंचे। यहां पीएम मोदी ने सबसे पहले किसान सम्मान निधि की फाइल पर साइन किया था। अब इस विभाग की जिम्मेदारी शिवराज सिंह चौहान को सौंप दी गई है। बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान ही पीएम मोदी ने शिवराज सिंह चौहान को लेकर बड़े संकेत दे दिए थे।