मप्र : काम में असमर्थ प्राध्यापक हटाए जाएंगे

Sep 16, 2015

भोपाल, 1 सितंबर। मध्य प्रदेश के सरकारी महाविद्यालयों में कार्य करने में असमर्थ सहायक प्राध्यापकों (असिस्टेंट प्रोफेसर) एवं प्राध्यापकों (प्रोफेस) की सेवाएं समाप्त की जाएंगी। उच्च शिक्षा विभाग ने इसके लिए एक समिति गठित की है।

उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने मंगलवार को भोपाल में विभागीय योजनाओं की समीक्षा के दौरान सहायक प्राध्यपकों और प्राध्यपकों की सेहत संबंधी समीक्षा के लिए गठित समिति की बैठक तुरंत बुलाने के निर्देश दिए।

गुप्ता ने विषयवार पदों का युक्तियुक्तकरण करने, सहायक प्राध्यापक से प्राध्यापक और प्राध्यापक से प्राचार्य के पद पर पदोन्नति शीघ्र करने के साथ अतिरिक्त संचालकों को इस माह कलेजों के निरीक्षण के निर्देश दिए हैं।

गुप्ता ने तकनीकी विभाग की समीक्षा के दौरान इंजीनियरिंग कलेज झाबुआ और शहडोल के लिए प्रभारी प्राचार्य नियुक्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने पलीटेक्निक कॉलेज के लिए हो रही व्याख्याता की भर्ती के संबंध में भी जानकारी ली। 

Category: