मध्य प्रदेश में 357 पंचायतें खुले में शौच से मुक्त

Nov 07, 2015

भोपाल, 23 अक्टूबर। मध्य प्रदेश में गांवों को खुले शौच से मुक्त करने के लिए राज्य स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) का क्रियान्वयन जारी है। इस क्रम में अब तक 357 ग्राम पंचायतें खुले में शौच की समस्या से मुक्त हो गई हैं।

मिशन की ओर से गुरुवार को जारी बयान में कहा गया कि राज्य की 357 ग्राम पंचायतें खुले में शौच की समस्या से पूरी तरह मुक्त हो गई हैं। इनमें नरसिंहपुर जिले का चांवरपाठा एक ऐसा विकासखंड है, जहां सभी ग्राम पंचायतें इस समस्या से मुक्त हो गई हैं।

मिशन के अधिकारियों ने बताया कि जनजागृति लाने के लिए गांव-गांव में गौरव यात्रा निकाली जा रही है। लोगों को खुले में शौच करने से होने वाली बीमारियों से अवगत कराया जा रहा है। खुले में शौच करने वालों को समुदाय द्वारा हतोत्साहित कर उन्हें अपने घरों में शौचालय बनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

बताया गया है कि प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी ग्रामीण समुदाय निगरानी समिति के जरिये गांव को खुले में शौच से मुक्त करने के प्रयास कर रहे हैं। समिति के सदस्य तड़के चार बजे से ही लोगों पर निगरानी रखना शुरू कर देते हैं और उन्हें शौचालय का उपयोग करने के लिए प्रेरित करते हैं। इस संबंध में 20 जिले में स्थानीय प्रेरकों को प्रशिक्षित भी किया गया है। 

Category: