मध्यप्रदेश में नए सीएम का सिलेक्शन सोमवार की शाम सात बजे होगा

Dec 08, 2023

खरी खरी संवाददाता

भोपाल, 8 दिसंब। मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री का चयन सोमवार को शाम सात बजे भोपाल में भाजपा विधायक दल की बैठक में होगा। बैठक पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में होना संभावित है। इसमें मुख्यमंत्री चयन के लिए हाईकमान द्वारा तैनात तीनों पर्यवेक्षकों सहित सभी 163 नव निर्वाचित विधायक मौजूद रहेंगे।

आखिरकार जीत के करीब आठ दिन बाद मध्य प्रदेश के नव निर्वाचित भाजपा विधायक दल की बैठक सोमवार को होना तय हुई है। पार्टी ने इस बैठक में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर को पर्यवेक्षक के रूप में भेजने व विधायक दल का नेता चुनने की प्रक्रिया संपन्न करने का फैसला किया है। 11 दिसंबर को भोपाल में विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर सस्पेंस खत्म हो जाएगा। मध्यप्रदेश में सीएम की दौड़ में शामिल सभी नेता अपने अपने समर्थकों के बीच उत्साह भर रहे हैं। दौड़ में शामिल लगभग सभी नेता दिल्ली में हैं, लेकिन प्रह्लाद पटेल ने भोपाल में डेरा जमा लिया है। वे शुक्रवार को दिन में तामझाम के साथ विधानसभा पहुंचे और विधायक निर्वाचित होने का प्रमाणपत्र सचिवालय में जमा कराया। उन्होंने शाम को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। वहीं दौड़ में शामिल शिवराज सिंह बिल्कुल मुख्यमंत्री की तरह काम कर रहे हैं। वे शुक्रवार को राधौगढ़ पहुंचे और रोड शो किया तथा लाड़ली बहनों सहित मतदाताओं से मुलाकात की।मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की दावेदारी सबसे मजबूत मानी जा रही है। हालांकि, वह कुछ समय पहले यह बयान दे चुके हैं कि वह न तो कभी मुख्यमंत्री पद के दावेदार थे और न ही आज हैं। पार्टी का जो भी आदेश होगा, वह उन्हें स्वीकार है। इसके बाद उन्होंने यह भी कहा कि वे दिल्ली नहीं बल्कि छिंदवाड़ा जाएंगे। 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा ने छिंदवाड़ा छोड़कर प्रदेश की शेष 28 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी।शिवराज के अलावा पार्टी का कद्दावर ओबीसी चेहरा और प्रहलाद पटेल भी रेस में हैं। नरेंद्र सिंह तोमर के लंबे प्रशासनिक अनुभव को देखते हुए उन्हें भी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। केंद्रीय संगठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे विजयवर्गीय को भी पार्टी ने विधानसभा चुनाव लड़ाया है। राजनीतिक हलकों में ज्योतिरादित्य सिंधिया और कुछ अन्य नामों को भी मुख्यमंत्री की दौड़ में उम्मीदवार माना जा रहा है। तोमर व पटेल केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफे दे चुके हैं, इसलिए माना जा रहा है ये प्रदेश में किसी बड़ी भूमिका में होंगे। 

Category: