मध्यप्रदेश की 29 सीटों पर चार चरणों में चुनाव, सबसे पहले महाकौशल में वोटिंग

Mar 16, 2024

खऱी खरी संवाददाता 

 

भोपाल, 16 मार्च। मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए चार चरणों में चुनाव होगा। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी, वहीं  चौथे चरण का मतदान 13 मई होगा। चार जून को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे।

मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 की तारीखों की शनिवार को घोषणा कर दी गई है। इसके साथ ही प्रदेश में आदर्श आचार संहिता भी पूरी तरह से प्रभावशील हो गई है, जिसका सख्ती से पालन कराया जाएगा। राजन ने बताया कि प्रदेश में 4 चरणों में चुनाव प्रक्रिया संपन्न होगी। पहले चरण के लिए मतदान 19 अप्रैल, दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल, तीसरे चरण के लिए 7 मई और चौथे चरण के लिए मतदान प्रक्रिया 13 मई को सम्पन्न होगी। सभी चरणों की मतगणना के परिणाम एक साथ 4 जून 2024 को घोषित किए जाएंगे।

 

पहले चरण में विंध्य महाकौशल

पहले चरण में सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा समेत छह सीटों पर मतदान होगा। चुनावी कार्यक्रम के अनुसार 20 से 27 मार्च तक नामांकन किए जा सकेंगे। 28 मार्च को नामांकन पत्र की जांच होगी और 30 मार्च तक नाम वापस लिया जा सकेगा। 19 अप्रैल को मतदान होगा।

दूसरे चरण में बुंदेलखंड और विंध्य

दूसरे चरण में प्रदेश की सात सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होगा। इसमें बुंदेलखंड अंचल की टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो सीटें, विंध्य अंचल की सतना, रीवा तथा मध्य भारत की होशंगाबाद और बैतूल लोकसभा सीट शामिल है। 28 मार्च से चार अप्रैल तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकते हैं। पांच अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। आठ अप्रैल तक प्रत्याशी नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं। 26 अप्रैल को इन सीटों पर मतदान होगा।

तीसरे चरण में चंबल अंचल

तीसरे चरण में चंबल अंचल की ग्वालियर,  मुरैना, भिंड, गुना सीटें, बुंदेलखंड की सागर सीट तथा मध्य भारत की विदिशा, भोपाल और राजगढ़ समेत कुल आठ सीटों पर मतदान होगा। 12 से 19 अप्रैल तक प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर सकेंगे। 20 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी।  22 अप्रैल तक नाम वापस लिया जा सकता है। सात मई को मतदान होगा।

आखिरी चरण में मालवा-निमाड़

चौथे चरण मैं मालवा और निमाड़ अंचल की सीटें शामिल होंगी। चौथे चरण का मतदान 13 मई को होगा। इस देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा समेत आठ सीटों पर वोटिंग होगी। नामांकन 18 से 25 अप्रैल तक दाखिल किए जा सकेंगे। 26 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 29 अप्रैल तक नाम वापस लिया जा सकता है। 13 मई सोमवार को मतदान होगा। 

 

 

 

 

Category: