मध्यप्रदेश कांग्रेस में लोकसभा चुनाव की रणनीति पर दिग्गजों की चर्चा

Jan 08, 2024

खरी खरी संवाददाता

भोपाल, 8 फरवरी। विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार की टीस उबरकर मप्र कांग्रेस लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। पार्टी के नए अध्यक्ष जीतू पटवारी पूरी सक्रियता के साथ तैयारियों में जुट गए हैं। इसी क़ड़ी में सोमवार को भोपाल में पीसीसी मुख्यालय इंदिरा भवन में प्रदेश कांग्रेस इलेक्शन कमेटी एवं पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इसमें लोकसभा चुनाव की रणनीति को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित बैठक में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के अलावा प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह, पूर्व सीएम कमलनाथ, राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, डॉ गोविंद सिंह, अरुण यादव, अजय सिंह राहुल, आरिफ मसूद, जयवर्धन सिंह समेत तमाम नेता मौजूद रहे। इस दौरान चुनाव अभियान समेत कई मुद्दों को लेकर चर्चा हुई। बैठक के दौरान लोकसभा में प्रत्याशी को लेकर क्षेत्रवार समिति भी गठित करने को लेकर बात हुई। क्षेत्रवार समिति मे लोकसभा प्रभारी, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, विधायक एवं 2023 विधानसभा के प्रत्याशी शामिल होंगे। इस कमेटी को 31 जनवरी तक अपनी रिपोर्ट देनी होगी। बैठक में विधानसभा चुनाव में हुई हार के साथ-साथ भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारियों पर भी चर्चा की गई। इन दो बैठकों के बाद लोकसभा प्रभारी, जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, मोर्चा संगठनों, विभागों और प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षों की बैठक भी हुई। दो दिन पहले ही कांग्रेस ने 8 राज्यों के लिए चुनाव समिति का गठन किया था। मध्यप्रदेश में जीतू पटवारी को समिति का अध्यक्ष बनाया गया था। सोमवार को हुई इसकी पहली बैठक में मध्य प्रदेश चुनाव समिति में शामिल सभी 34 सदस्य शामिल हुए।

चुनाव समिति की बैठक में कांग्रेस ने एक बड़ा फैसला लिया है। बैठक में शामिल होने के बाद पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा का बयान सामने आया है। सज्जन ने कहा कि मध्यप्रदेश कांग्रेस फरवरी में लोकसभा के प्रत्याशी घोषित कर देगी। वरिष्ठ और युवा नेताओं की इन समितियों ने जल्द प्रत्याशियों के नाम डिक्लेयर करने का फैसला किया है। पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी भोपाल आ सकती है और यहीं से नाम डिक्लेयर किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी केवल जिताऊ उम्मीदवारों को ही इस चुनाव में मौका देगी।