भोपाल शहर के पास नहीं खुलेगा स्लाटर हाउस

Aug 03, 2017

खरी खरी संवाददाता

भोपाल, 3 अगस्त। सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों के विरोध के चलते नगर निगम भोपाल ने शहर के आसपास किसी भी पंचायत क्षेत्र में स्लाटर हाउस नहीं बनाने का निर्णय लिया है। यह फैसला नगर निगम परिषद की बैठक में लिया गया।

भोपाल में शहर के बीचो बीच जिंसी चौराहे के पास स्थित स्लाटर हाउस को बंद करने की मांग लंबे समय से हो रही है। इस स्लाटर हाउस को बंद कर शहर के बाहर किसी अन्य जगह पर आधुनिक स्लाटर हाउस खोलने को लेकर एनजीटी भी नगर निगम तथा प्रशासन को निर्देश दे चुका है। इसके बाद से ही स्लाटर हाउस के लिए जगह खोजी जा रही है। प्रशासन ने काफी मशक्कत के बाद शहर से लगे पंचायत क्षेत्र आदमपुर छावनी में स्लाटर हाउस शिफ्ट करने का फैसला किया है। लेकिन यह क्षेत्र भाजपा के विधायक रामेश्वर शर्मा का है जो अपनी हिंदुत्व वाली छवि के चलते ही भाजपा में बड़े नेताओं में शुमार हैं। इसलिए वे लगातार आदमपुर छावनी में स्लाटर हाउस खोले जाने का विरोध कर रहे हैं।

नगर निगम की गुरुवार को होने वाले परिषद की बैठक में स्लाटर हाउस खोले जाने का स्थान फाइनल होना था। इसके चलते विधायक शर्मा ने अपने समर्थकों तथा समाज के लोगों के साथ राजभवन तक मार्च निकालकर स्लाटर हाउस आदमपुर छावनी में नहीं खोले जाने का विरोध किया। बाद में नगर निगम परिषद की बैठक के बाहर भी प्रदर्शन किया गया। दूसरी तरफ  जैन समाज के सैकड़ों लोगों ने स्लाटर हाउस के विरोध में परिषद हॉल के बाहर प्रदर्शन किया। इस बीच जैसे ही मेयर आलोक शर्मा परिषद की बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे लोगों ने उन्हें घेर लिया। लोगों ने मेयर से स्लाटर हाउस न बनाने की मांगी की।

इन प्रदर्शनों और मांग को देखते हुए स्लाटर हाउस आदमपुर छावनी में नहीं खोलने का प्रस्ताव बैठक में रखा गया जो पास हो गया। इस तरह आदमपुर छावनी में स्लाटर हाउस को शिफ्ट करने का मामला फिर लटक गया।

Category: