भावुक हो गए बावरिया, कहा खुद ही चले जाएंगेे वापस
खरी खरी संवाददाता
भोपाल, 28 जनवरी। अखिल भारतीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के प्रभारी दीपक बावरिया प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन जाने के बाद भी अपने ऊपर लग रहे आरोपों से बेहद आहत हैं। भोपाल में पार्टी के पिछड़ा वर्ग विभाग के सम्मेलन में वे इस मुददे को लेकर भावुक हो गए और कहा कि वे तो खुद अब वापस गुजरात चले जाना चाहते हैं,लेकिन राहुल गांधी जी उन्हें अभी नहीं छोड़ रहे हैं, वे पार्टी के लिए सारे अपमान झेल रहे हैं।
मध्यप्रदेश में कांग्रेस सत्तारूढ़ हो गई लेकिन संगठन के आपसी विवाद शांत होने का नाम नहीं ले रहे हैं। पार्टी के प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया को लगातार आरोपों का सामना करना पड़ रहा है। पहले उन पर पैसे लेकर टिकट देने के आरोप लगे और अब पार्टी के लोग ही आरोप लगा रहे हैं कि उन्होंने चार सीटें जानबूझ कर हरवा दीं। इन आरोपों का सामना कर रहे बावरिया भोपाल में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में बहुत भावुक हो गए। उन्होंने रुंधे गले से कहा कि उन्होंने संगठन की बेहतरी के लिए साल भर अपमान सहा है। उन्होंने कहा कि वे खुद अब वापस जाना चाहते है लेकिन राहुल गांधी नहीं माने। इसलिए उन्हें काम करना पड़ रहा है। बावरिया ने कहा कि उन पर पैसे लेकर देने के गलत आरोप लगाए गए। उन पर चार सीट हरवाने का आरोप लग रहा है जबकि इन सीटों पर टिकट का फैसला कांग्रेस हाईकमान के निद4ेश पर हुआ था। बावरिया ने रुंआसे होकर जब अपनी बात रखी तो हाल में बैठे कांग्रेसी सकते में आ गए। बावरिया ने बताया कि गुजरात में उन्होंने आम आदमी के लिए बहुत काम किया है। इसलिए लोग उन्हें बहुत चाहते हैं। राहुल गांधी जी के कहने पर वे मध्यप्रदेश के प्रभारी बन कर आ गए लेकिन अब खुद चले जाएंगे।