भारत को विश्व गुरु बनाने ब्रह्मकुमारीज में महासम्मेलन का आगाज

Oct 12, 2019

खरी खरी संवाददाता

भोपाल, 12 अक्टूबर। मप्र शासन के जनंसपर्क और नगरीय प्रशासन विभागों के कमिश्नर पी. नरहरि ने कहा है कि आने वाले समय में भारत मीडिया के माध्यम से ही एक बार फिर विश्व गुरु बनेगा। श्री नरहरि शनिवार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के अरेरा कालोनी भोपाल स्थित केंद्र में भारत को विश्वगुरू बनाने में विभिन्न वर्गों के योगदान पर सात दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय महासम्मेलन के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।

महासम्मेलन के पहले दिन भारत को विश्व गुरु बनाने में मीडिया की भूमिका विषय पर आयोजित मीडिया सम्मेलन में बोलते हुए जनसंपर्क आयुक्त ने कहा कि प्रदेश एवं देश का मीडिया अपने सर्वश्रेष्ठ कार्यों के माध्यम से चैथा स्तंभ बनकर मार्गदर्शन करता आया है। मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में निश्चित ही मीडिया के माध्यम से हम विश्व गुरू बनने जा रहे है। हमें फल की चिंता किए बगैर अपना कार्य बेहतर तरीके से करना है। मीडिया आइने के समान है, मीडिया शुभचिंतक है। मीडिया के द्वारा हम बेहतर तरीके से कार्य को आगे बढ़ा सकते हैं।  

इस अवसर पर ब्रह्मकुमारीज मीडिया प्रभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजयोगी करूणा भाई ने कहा कि 140 देशों में ब्रह्माकुमारीज के सेवाकेन्द्र कार्य रहे हैं। ब्रम्हाकुमारीज में 40 हजार समर्पित बहनें,10 हजार समर्पित भाई एवं 10 लाख परिवार प्रतिदिन सीखते हैं। ब्रह्माकुमारीज में तीन बातें सिखाई जाती हैं-एक ईश्वर, एक विश्व, एक परिवार। ब्रह्माकुमारीज द्वारा इस तरह जो शिक्षा पूरे विश्व में दी जा रही है उससे एक दिन फिर से भारत विश्व गुरु बनेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ पत्रकार राजेश बादल ने कहा कि हमारे समाज में पाश्चात्य सभ्यता के बादल छा जाने के कारण मीडिया बेपटरी हो गया है। जिस दिन मीडिया की मदद से यह कुहासा छंटेगा भारत फिर से विश्व गुरु बनेगा।

ब्रह्माकुमारीज मीडिया प्रभाग के राष्ट्रीय संयोजक, बी. के. सुशांत भाई ने कहा कि समाज में 10 प्रतिशत सकारात्मक एवं 90 प्रतिशत नकारात्मक ऊर्जा है। आध्यात्मिक ज्ञान से मीडिया एवं जनमानस को सकारात्मक सोच से जोड़ना है। तभी भारत विश्व गुरू बन सकता है। स्वागत भाषण ब्रह्माकुमारीज, भोपाल जोन की निदेशिका राजयोगिनी बी.के. अवधेश बहन ने दिया। कार्यक्रम का संचालन महासम्मेलन की संयोजिका बी.के. डा. रीना बहन ने किया।

Category: