भाजपा के नेताओं को मनाने पहुंचे स्पीकर और संसदीय कार्य मंत्री
खरी खरी संवाददाता
भोपाल, 20 दिसंबर। विधानसभा में अपनी बात नहीं सुने जाने का आरोप लगाते हुए भाजपा विधायकों मे कार्यवाही में असहयोग का फैसला ले लिया। इसके चलते भाजपा के विधायक विधानभवन में आयोजित गांधी जी पर डाक टिकट के अनावरण समारोह में भी नहीं गए।
मप्र सरकार ने महात्मा गांधी के 150 साल पूरे होने पर विधानसभा भवन में डाक टिकट जारी किया है। इसके साथ ही यहां पर घोषणा की गई कि एक दिन सभी विधायक खादी पहनकर विधानसभा पहुंचेंगे।हालांकि इस कार्यक्रम का विपक्षी भाजपा ने बहिष्कार किया तो उन्हें मनाने के लिए स्पीकर एनपी प्रजापति पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव से मिलने पहुंच गए। उनके साथ संसदीय कार्यमंत्री डॉ गोविंद सिंह भी रहे। चारों नेताओं के बीच बंद कमरे में चर्चा होती रही।बाद में भाजपा के विधायक सदन की कार्यवाही में शामिल हुए।
इसके पहले भाजपा के विधायक गरीबों के मुद्दों को लेकर पैदल मार्च करते हुए विधानसभा पहुंचे। विपक्ष के नेता गोपाल भार्गव, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और वरिष्ठ नेता डॉ नरोत्तम मिश्रा समेत भाजपा विधायक ने यहां विधानसभा से कुछ दूर पहले एकत्रित हुए और फिर पैदल मार्च करते हुए विधानसभा पहुंचे। इस दौरान भाजपा विधायक गरीबों को लेकर राज्य सरकार की नीतियों को लेकर नारेबाजी करते रहे। ये विधायक नारे लिखे वस्त्र (एप्रिन) पहने हुए थे। भाजपा विधायक पिछले तीन दिनों से किसी न किसी मुद्दे को लेकर इसी तरह मार्च करते हुए विधानसभा पहुंचे थे। आज उन्होंने संबल योजना बंद करने और बिजली के बढ़े हुए बिलों, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना और लाडली लक्ष्मी योजना समेत कई योजनाओं में दी जाने वाली राशि बंद करने का विरोध कर रहे हैं।