बुजुर्गों दिव्यागों को घर से वोट डालने की सुविधा देगा चुनाव आयोग

Sep 06, 2023

खरी खरी संवाददाता

भोपाल, 6 सितंबर। मध्यप्रदेश विधानसभा के इस साल के अंत में होने  जा रहे चुनावों में बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता घर बैठे वोट डाल सकेंगे। भारत निर्वाचन आयोग वोट-फ्राम-होम सुविधा इस चुनाव से शुरू करने जा रहा है। निर्वाचन आयोग ने बुधवार को भोपाल में प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी।

मध्यप्रदेश में चुनावी तैयारियों का जायजा लेने आई चुनाव आयोग की फुल बेंच ने बुधवार को मीडिया से चर्चा की। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि मध्यप्रदेश में 80 साल से ऊपर वाले बुजुर्ग मतदाताओं की संख्या काफी है। इसी तरह विकलांग मतदाताओं की भी संख्या काफी है। उन्हें मतदान केंद्र तक आने में होने वाली दिक्कतों के चलते हुए आयोग वोट फ्राम होम सुविधा देने का निर्णय लिया है। यह प्रयोग इसके पहले कुछ राज्यों में किया जा चुका है। मध्यप्रदेश में यह प्रयोग पहली बार किया जाएगा। आयोग की टीम

टीम फॉर्म-12 डी के साथ ऐसे मतदाताओं के पास जाएंगी। सीईसी ने कहा कि  इस सुविधा के बावजूद हम 80 साल से अधिक उम्र के लोगों और इस सुविधा का लाभ नहीं लेने वाले लोगों को मतदान केंद्र पर आने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। इस संबंध में गोपनीयता बरती जाएगी और पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों के लिए एक मोबाइल एप्लिकेशन ‘सक्षम’ शुरू किया गया है, जिसमें वे लाग इन कर सकते हैं और मतदान करने की सुविधा का चयन कर सकते हैं। मध्यप्रदेश में विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारियों को लेकर तीन दिवसीय समीक्षा बैठक (4 से 6 सितंबर तक) भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार, निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय, निर्वाचन आयुक्त अरूण गोयल द्वारा कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में की गयी। प्रदेश के सभी 53 जिलों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, संभागीय कमिश्नर और आईजी की तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।

Category: