बीजेपी का आरोप- लाड़ली बहना योजना बंद कराने का षड़यंत्र रच रही कांग्रेस

Oct 14, 2023

खरी खरी संवाददाता 

भोपाल, 14 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर इस चुनाव में गेम चेंजर कही जा रही लाड़ली बहना योजना को बंद कर ने का षड़यंत्र रचने का आरोप लगाया है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने शनिवार को प्रदेश मीडिया सेंटर में मीडिया से चर्चा के दौरान यह बड़ा आरोप लगाया। सीएम शिवराज सिंह चौहान भी इस तरह का आरोप लगा चुके हैं।

भारतीय जनता पार्टी ने लाड़ली बहना योजना बंद करने के षड़यंत्र के पीछे कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह के उस ट्वीट को आधार बनाया है जिसमें उन्होंने कहा है कि चुपके से खातों में पैसे डालना मामा की आदत हो गई है। इसलिए उन्होंने पहले विधायकों की जेब में चुपके से पैसे डाले और अब लाड़ली बहना को चुपके से पैसे डालने की बात कह रहे हैं। दिग्विजय सिंह ने यह ट्वीट सीएम शिवराज सिंह चौहान के उस बयान के बातद किया था, जिसमें सीएम ने कहा था कि लाड़ली बहनें चिंता नहीं करें, आचार संहिता लागू हो गई तो क्या हुआ, मैं बहनों के खाते मे चुपके से पैसा डालूंगा। दिग्विजय सिंह औऱ कांग्रेस ने चुपके से पैसे डालने को इश्यू बनाया लेकिन बीजेपी ने इसे योजना को बंद करने वाला इश्यू बना दिया। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जोर देकर कहा कि किसी भी आचार संहिता में जनहित वाली आन गोइंग योजनाएं बंद नहीं की जा सकती हैं। दिग्विजय सिंह और कांग्रेस की मानसिकता महिला विरोधी है, इसलिए वे बहनों के खाते में पैसे डालना बंद कराए जाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस करके इस मुद्दे को उठाया। उन्होंने कहा कि दिग्विजयसिंह राजनीतिक और मानसिक रूप से दिग्भ्रमित हो चुके हैं। कांग्रेस पार्टी शुरू से विकास विरोधी और महिला विरोधी रही है। महिला विरोधी मानसिकता वाले कांग्रेसियों का प्रदेश की करोड़ों महिलाओं के जीवन में खुशहाली ला रही लाडली बहना योजना से बैर होना स्वाभाविक है और इसीलिए ये इस योजना को बंद कराने के लिए षडयंत्र रच रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह चुनाव आयोग को पत्र लिखकर लाडली बहना योजना पर रोक लगाने की मांग कर चुके हैं।

Category: