बारिश से बेहाल किसानों की मदद के लिए सीएम ने बैठक बुलाकर बनाई रणनीति

Mar 20, 2023

खरी खरी संवाददाता

भोपाल, 20 मार्च। पिछले दिनों बेमौसम बारिश से बेहाल हुए किसानों की मदद के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने रणनीति बनाकर मैदानी अमले को काम पर लगा दिया है। सोमवार को सुबह केरल से लौटे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को तुरंत लांजी बालाघाट निकलना और वहां जबलपुर तथा बाद में मिर्जापुर भी जाना था, लेकिन सीएम ने सबसे पहले अफसरों की बैठक बुलाकर समीक्षा की और किसानों की मदद की रणनीति बनाई।

प्रदेश के 20 जिलों में असमय बारिश और ओलावृष्टि की जानकारी आई है। लगभग तीन दिन 6 से 8 मार्च को  हुई बारिश के दौरान पहले फेस का सर्वे पूरा हो चुका है। अब 16 से 19 मार्च तक दूसरे फेस का सर्वे शुरू हो चुका है सभी जगह सर्वे दल गठित हो चुके है और सर्वे का काम चल रहा है। सर्वे दल में राजस्व, कृषि और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अमले को शामिल किया गया है।बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि मध्यप्रदेश सरकार किसान भाई बहनों के साथ खड़ी है। सर्वे में लापरवाही ना हो, पूरी ईमानदारी से सर्वे किया जाए और किसी भी प्रकार की कोई गलती ना करें। राजस्व,  कृषि और पंचायत विकास के अमले को सर्वे में एक साथ शामिल करें।सर्वे पूरा होने के बाद सूची को पंचायत के दफ्तर में लगा दिया जाए। सर्वे होने के बाद किसी किसान की आपत्ति आती है तो उसका भी निराकरण किया जाए। पूरी ट्रांसपेरेंसी के साथ, संवेदना के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसानों के साथ है। आरबीसी 6-4 के अंतर्गत फसल नुकसान की भरपाई की जाएगी। पशु हानि की भी सूचना आई है पशु हानि के भी नुकसान की भरपाई मध्यप्रदेश सरकार करेगी। फसल सर्वे का पूरा काम 25 मार्च तक हो जाएगा।

Category: