बारिश का अभी और करना पड़ेगा इंतजार
भोपाल, 9 जून। मध्यप्रदेश के तमाम शहरों में तापमान गिरने के कारण गर्मी से थोड़ी राहत मिली है, लेकिन अभी बारिश के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। पहले उम्मीद थी 6 जून तक मानसून मध्यप्रदेश में आ जाएगा, लेकिन अब 20 जून के बाद ही मानसून मध्यप्रदेश में आने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक मानसून केरल के तट तक पहुंच चुका है और 20-22 जून तक भोपाल और इंदौर समेत मध्य प्रदेश में दस्तक दे सकता है। जून को छोड़कर बाकी महीने जुलाई, अगस्त और सितंबर में इस बार सामान्य से ज्यादा बारिश होने के आसार हैं।
राजधानी में पिछले छह साल से मानसून तय समय यानी 13 से 15 जून को कभी नहीं आया। इन छह सालों में तीन बार जून और तीन बार जुलाई में मानूसन भोपाल पहुंचा।
अंचल में इस बार समय पर मानसून के दस्तक देने की संभावना है। अंचल में 26 से 30 जून के बीच मानसून के दस्तक देने की तारीख है। मौसम विभाग के अनुसार इस साल 26 से 28 जून के बीच मानसून दस्तक देगा। ग्वालियर में औसत बारिश का कोटा 800 मिमी है।
भारतीय मौसम विभाग ने इस साल मानसून का सबसे करीबी और सटीक अध्ययन करने की योजना बनाई है। इससे अगले साल से मानसून का जिलावार पूर्वानुमान जारी करने में मदद मिल सकती है। यह अध्ययन 31 जुलाई तक चलेगा।