बाबा साहब के बहाने तीसरे मोर्चे की एमपी में सियासी फसल बोने की कोशिश
खरी खरी संवाददाता
भोपाल, 14 अप्रैल। दो दलीय राजनीति वाले मध्यप्रदेश में तीसरे दल को स्थापित करने की कोशिशे विपक्ष की ओऱ से बार बार होती हैं। एक बार फिर मध्यप्रदेश विधानसभा के चुनाव नजदीक हैं तो वही कोशिश फिर शुरू हो गई है। तीसरी ताकत के तीन बड़े नेता अखिलेश यादव, चंद्रशेखर आजाद और जयंत चौधरी बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उनकी जन्म स्थली मध्यप्रदेश के महू पहुंचे।
संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की 132वीं जयंती पर इंदौर के महू में उनकी जन्मस्थली पर नेताओं का तांता लगा रहा। राज्य में सियासी जमीन तलाशने अखिलेश यादव भी महू पहुंचे। यहां उन्होंने ऐलान किया कि यदि मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है तो हम लाडली बहनों को 6,000 रुपए देंगे।सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के साथ भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद और राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के अध्यक्ष जयंत चौधरी भी महू पहुंचे। मध्य प्रदेश में सियासी जमीन तलाशने के मकसद से ही अखिलेश, चंद्रशेखर और जयंत चौधरी आंबेडकर जयंती के मौके पर महू पहुंचे हैं। यह माना जा रहा है कि तीनों नेता तीसरे मोर्चे को ताकतवर बनाने की कोशिश में यह कदम उठा रहे हैं। मध्यप्रदेश में दो दलीय राजनीति होती है और कांग्रेस तथा भाजपा के बीच ही सत्ता का बंटवारा होता है। लेकिन सपा, बसपा, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी जैसे छोटे दलों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। पिछली बार कमलनाथ के नेतृत्व नें बहुमत से चूक गई कांग्रेस ने इन दलों का साथ लेने के लिए उनकी खूब आवभगत की और उनकी तमाम मांगे पूरी की। शायद यही भाव और उम्मीद इन तीनों नेताओं को मध्यप्रदेश की धरती पर सियासी फसल बोने के लिए प्रेरित कर रही है।