बाढ़ राहत और बचाव कार्य में सेना ने दिया सराहनीय सहयोग, मुख्यमंत्री ने जताया आभार

Sep 15, 2013

भोपाल : रविवार, अगस्त 25, 2013/ प्रदेश में हाल ही में अति-वृष्टि से अनेक जिलों में बाढ़ के हालात निर्मित होने पर समय पर आपदा प्रबंधन और प्रभावितों को राहत उपलब्ध करवाने में सेना की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। बाढ़ राहत और बचाव कार्यों में नागरिक प्रशासन को त्वरित सहयोग देने के लिये मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वयं शनिवार को मेजर जनरल एन.पी. सिंह से चर्चा कर आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्टेट हेंगर पर मेजर जनरल से व्यक्तिश: मुलाकात में सेना द्वारा दिये गये सहयोग के संबंध में कृतज्ञता ज्ञापित की।

सेना ने 23 अगस्त को अपनी तैनाती के तत्काल बाद बचाव और राहत कार्य के अपने अभियान में अकेले होशंगाबाद जिले के बान्द्राभान, मालाखेड़ी और बाबई क्षेत्र में बाढ़ में घिरे 535 नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया। देवास जिले में भी महू और भोपाल केम्प के सैनिकों ने बचाव और राहत कार्य संचालित किया।

दिनांक 24 अगस्त को सेना के 4 और वायु-सेना के एक हेलीकाप्टर ने होशंगाबाद जिले के बान्द्राभान, बनखेड़ी, मालाखेड़ी, बाबई क्षेत्र के प्रभावित 16 ग्राम और देवास जिले के नेमावर क्षेत्र में प्रभावितों को खाने के पैकेट गिराये। इस अकेले दिन सेना ने 5500 फूड पैकेट गिराये। इसी दिन भोपाल क्षेत्र के जनरल ऑफीसर कमांडिंग श्री एन.पी. सिंह ने होशंगाबाद में नागरिक प्रशासन से बाढ़ बचाव और राहत कार्यों को गति देने के बारे में चर्चा भी की।

 

Category: