बहुत जल्द बदले स्वरूप में सड़कों पर दौड़ेगी डायल-100

Feb 03, 2023

खरी खरी संवाददाता

भोपाल, 3 फरवरी। प्रदेश में तात्कालिक पुलिस सहायता उपलब्ध कराने वाली डायल-100 बहुत जल्द नए कलेवर में नजर आएगी। डायल 100 वाहनों का संचालन करने वाली कंपनी अब जल्द ही बदल जाएगी। इसकी सभी प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी है। नई कंपनी जल्द ही इस व्यवस्था को टेक ओवर कर लेगी। हालांकि पुरानी कंपनी मार्च तक इसका संचालन करती रहेगी। इसके बाद नई कंपनी के पास इसके संचालन की व्यवस्थाएं चली जाएगी।

डायल-100 सुविधा लगभग पूरे मध्यप्रदेश संचालित होती है। किसी तरह की घटना की सूचना पर डायल100 की टीम मौके पर पहुंच जाती है। इस वाहन से लोगों को अस्पताल या फिर थाने पहुंचाया जाता है। डायल-100 वाहन में नोडल प्वाइंट के हिसाब से थाने का स्टाफ लगाया जाता है, जिसमें प्रधान आरक्षक सहित सिपाही मौजूद रहता है। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर तत्काल कंट्रोल के जरिए पुलिस मदद ली जाती है। भोपाल में डायल-100 के सेंट्रल कमांड कंट्रोल सिस्टम के जरिए प्रदेश भर में सूचना जाती है। सूचनाकर्ता के क्षेत्र की डायल-100 को संदेश के साथ लोकेशन भेज दिया जाता है, इससे सूचनाकर्ता की मदद के लिए पुलिस मौके पर पहुंच जाती है। बताया जा रहा है कि नई डायल-100 गाड़ियों में कई नई सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। जिसमें सीसीटीवी कैमरे आदि गाड़ी में इंस्टोल किये जाएंगे। इधर कंपनी को पहले दिसंबर तक का एक्सटेंशन दिया गया था, लेकिन अब इसको बढ़ा कर मार्च तक का कर दिया गया है। इस पर करीब तीस करोड़ रुपए और कंपनी को दिए जाएंगे। इससे पहले भी पांच बार इस कंपनी का एक्सटेंशन दिया जा चुका था। टेंडर खुलने के बाद करीब तीन महीने का समय नई कंपनी को तैयारी के लिए देना पड़ेगा। इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि अप्रैल से नई कंपनी इसका संचालन शुरू करेगी। इस बार सफारी की जगह पर इनोवा वाहन चलेंगे। गाडिय़ों  की संख्यां में भी इस बार इजाफा किया गया है।

Category: