बच्चों को दलिया सप्लाई में भारी घपला, छापे में करोड़ों का खेल उजागर
भोपाल। करीब आठ सौ करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार और कर चोरी के मामले में इनकम टैक्स विभाग ने मध्यप्रदेश में दलिया सप्लाई करने वाली कंपनी और उससे जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापे मारे। भोपाल, इंदौर, मुंबई में करीब 35 स्थानों पर छापामार कार्रवाई पूरे दिन चलती रही। मध्यप्रदेश के एक मीडिया हाउस के मालिकों पर भी छापामार कार्रवाई हुई।
मध्यप्रदेश में पोषण आहार की सप्लाई के लिए राज्य सरकार के उपक्रम एमपी एग्रो इंडस्ट्रीज कार्पोरेशन ने निजी क्षेत्र की एक कंपनी के साथ मिलकर मप्र न्यूट्री फूड लिमिटेड नामक कंपनी का गठन किया था। यही कंपनी प्रदेश में स्कूली और आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए पोषण आहार की सप्लाई करती है। कंपनी कई ठेकेदारों के माध्यम से यह काम करती है। इसमें लाखों का हेरफेर किया जाता है। इस बारे में कई बार शिकायतें लोकायुक्त और राज्य सरकार की अन्य एजेंसियों को की गईं लेकिन कभी कोई कार्रवाई नहीं हुई। लेकिन आयकर ने छापा मारकर करोड़ों की कर चोरी पकड़ी है। अब इसमें कई नए खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है। इन छापों से जुड़े इनकम टैक्स के अधिकारियों ने बतायाकि इन छापों में पोषाहार निर्माण और सप्लाई से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज, करोड़ों रुपए के नगदी तथा जेवरात और करोड़ों रुपए की कर चोरी उजागर हुई है।छापे मप्र न्यूट्री फूड लिमिटेड के डायरेक्टर राकेश चतुर्वेदी, बीके धवल केदफ्तर और घरों पर भी मारे गए हैं।