फिर कलंकित हुआ सतना,एक और मासूम की अगवा कर हत्या

Mar 13, 2019

 खरी खरी संवाददाता 

भोपाल, 13 मार्च। मध्यप्रदेश का सतना जिला एक बार फिर कलंकित हुआ है। जिले के चित्रकूट से दो मासूम जुड़वां बच्चों के अपहरण और हत्या की घटना के घाव अभी भरे भी नहीं थे कि नागौद थानांतर्गत ग्राम रहिकवारा में एक मासूम का अपहरण कर हत्या की वारदात सामने आई है। छह साल के बच्चे का अपहरण कर दो लाख की फिरौती मांगी गई थी, लेकिन फिरौती देने के पहले ही बच्चे की हत्या कर दी गई। बच्चे की हत्या कर लाश बोरी में बंद कर उसके घर के पास बने नाले में फेंक दी गई।

नागौद थाना के रहिकवारा गांव में रहने वाले राजेश प्रजापति का 6 साल का बेटा मंगलवार दोपहर 3.30 बजे तक घर के पास खेल रहा था। इसके बाद वह अचानक वहां से लापता हो गया।  शाम करीब 6 बजे बच्चे के चाचा के पास अपहरणकर्ता ने कॉल कर 2 लाख की फिरौती मांगी। इसके पता चला कि बच्चे को अगवा कर लिया गया है। अपहरण के 24 घंटे बाद ही घर से 100 मीटर दूर एक नाले में बच्चे का शव मिला। इस घटना के बाद से रहिकवारा के ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है। चित्रकूट मामले की तरह ही इस मामले में भी पुलिस बच्चे को बचा नहीं पायी। इस मामले में डीआईजी अविनाश शर्मा और एसपी संतोष सिंह मौके पर पहुंच गए हैं। कुछ समय पहले ही सतना जिले के ही चित्रकूट में दो जुड़वा भाइयों के अपहरण व हत्या के मामले से भी सतना पुलिस ने सीख नहीं ली, जिसके चलते एक और मासूम मौत की नींद सो गया। इस घटना के अलावा जिले के तीन और मासूम भी लापता हैं। मैहर थाना क्षेत्र से  7 मार्च को 7 वर्षीय आशिकी साकेत लापता हो गई जिसका अभी तक कोई अता पता नहीं है। वहीं 7 मार्च को ही सतना के सिविल लाइन थाना क्षेत्र से 13 वर्षीय शिवांश मिश्रा और 10 मार्च को कोलगवां थाना क्षेत्र से प्रदुमन सिंह नामक बालक लापता है। पुलिस की मानें तो बीते दिन लापता हुए शिवकांत प्रजापति की लाश नाले में मिली है जिसका आरोपी कोई और नहीं शिवकांत के ही रिश्ते में चाचा अनुताप प्रजापति का हाथ है जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। अपहरण की घटनाओं से अप पुलिस की कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे है।

Category: