प्रशिक्षण के दौरान मोहन के मंत्रियों को दी गई सलाह और चेतावनी

Feb 03, 2024

खरी खरी संवाददाता

भोपाल, 3 फरवरी। मध्यप्रदेश सरकार के मंत्रियों को बेहतर कार्यशैली और व्यवहार सिखाने के लिए दो दिन का प्रशिक्षण और ओरिएंटेशन कार्यक्रम अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान में मध्य प्रदेश लीडरशिप समिट के तहत किया गया है। शनिवार को इसका पहला दिन था और समापन रविवार को होगा।

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष ने मोहन कैबिनेट के मंत्रियों को सलाह और चेतावनी दोनों साथ-साथ दे दी। संतोष ने कहा कि वे अपने आचरण और व्यवहार पर विशेष ध्यान दें, मंत्री बनना कोई उपलब्धि नहीं है बल्कि आपका आचरण और व्यवहार कैसा है, यह ज्यादा महत्वपूर्ण है इसलिए आप किन लोगों (स्टाफ) को साथ लेकर चल रहे हैं, किन लोगों से मिल जुल रहे हैं, इसमें सावधानी रखना जरूरी है वरना मंत्री पद कब चला जाएगा, पता ही नहीं चलेगा।समाज और कार्यकर्ता आपके आचरण को बहुत बारीकी से देखता है इसलिए व्यवहार पारदर्शी होना चाहिए।

मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश लीडरशिप समिट से शासन में कुशलता और दक्षता आएगी। यह मंत्रिपरिषद की नेतृत्व क्षमता को विकसित करने वाला प्रबोधन कार्यक्रम है। प्रशिक्षण से शासन की बारीकियां सीखने का अवसर मिलेगा, जिससे प्रशासन में कसावट आएगी और इसका सीधा लाभ मंत्रिपरिषद के निर्णयों के माध्यम से प्रदेश की जनता को मिलेगा।प्रशिक्षण से मंत्रिपरिषद के सदस्यों को भारत सरकार के मंत्रालयों और राज्य सरकार के विभागों के साथ तालमेल और समन्वय को सीखने का अवसर मिलेगा। वरिष्ठ जन-प्रतिनिधि और नीति आयोग के विशेषज्ञों के उद्बोधन से मंत्रिपरिषद का आत्मविश्वास बढ़ेगा। इससे न सिर्फ शासन में बल्कि व्यक्तिगत जीवन को भी अनुशासित और सफल बनाने में मदद मिलेगी। लीडरशिप समिट के पहले दिन रामभाऊ प्रबोधनी संस्थान के कार्यकारी संचालक डा. जयंत कुलकर्णी ने प्रशिक्षण की रूपरेखा और आवश्यकताओं पर प्रकाश डाला। भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, राष्ट्रीय संगठक व्ही. सतीश, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने शासन में नेतृत्व और कुशलता पर अपने विचार रखें।

अंतिम सत्र में 'आकांक्षाएं एवं संकल्प भारत सरकार की अहम पहल' विषय पर आकांक्षी ब्लाक कार्यक्रम अंतर्गत नीति आयोग भारत सरकार के आनंद शेखर ने बताया कि नीति आयोग मध्य प्रदेश के साथ मिलकर चार डिस्टिंक्ट एरिया में कार्य कर रहा है। सतत विकास के लक्ष्य जिसका नीति आयोग कस्टोडियन है उसमें मध्य प्रदेश के साथ मिल कर दिनों दिन प्रगति की जा रही है। साथ ही 'तनाव प्रबंधन' पर डा. विक्रांत तोमर का उद्बोधन हुआ।

रविवार को समिट का समापन होगा। इसमें वरिष्ठ मंत्री, नए मंत्रियों को अपने कार्यअनुभव से विभागों के संचालन का गुर सिखाएंगे। लीडरशिप समिट के दूसरे दिन सुबह 10 बजे से शाम 7.30 बजे तक विभिन्न सत्रों का आयोजन होगा। इनमें 'विधायी कार्य-प्रणाली’, 'अवसर एवं चुनौतियां’, 'आकांक्षाएं एवं संकल्प-भारत सरकार की अहम पहल' एवं 'प्रौद्योगिकी एवं सुशासन' विषय पर सत्रों का आयोजन होगा। इन सत्रों को विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, पंचायत एवं ग्रामीण विकास व श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, श्वेता सिंह, डा. विनय सहस्रबुद्धे, नगरीय आवास एवं विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय संबोधित करेंगे।

Category: