निजी स्कूलों में निःशुल्क प्रवेश हेतु हेल्प डेस्क स्थापित
भोपाल : मंगलवार, मई 16, 2017/ प्रायवेट स्कूलों की प्रथम कक्षा में निःशुल्क प्रवेश के लिये आवेदकों की सुविधा के लिये जिला और तहसील स्तर पर हेल्पडेस्क स्थापित किये गये हैं। जिला स्तरीय हेल्प डेस्क का प्रभारी जिला शिक्षा केंद्र भोपाल के श्री राजीव एम जी तथा श्री नरेंद्र सिंह परमार को बनाया गया है । विकासखंड स्तरीय हेल्प डेस्क प्रभारियो में फंदा नया शहर के लिये श्री नागेंद्र सिंह पुंडीर को , फंदा पुराना शहर के लिये श्री सुबोध श्रीवास्तव को , फंदा ग्रामीण के लिये श्री रवींद्र जैन को तथा बैरसिया के लिये श्री रामकिशन गुर्जर बी आर सी को प्रभारी बनाया गया है । इसके अलावा सहायक हेल्पडेस्क प्रभारियों की नियुक्ति भी की गयी है । सहायक हेल्प डेस्क प्रभारियो में फंदा नया शहर के लिये श्री अरविंद श्रीवास्तव बी ए सी को , फंदा पुराना शहर के लिये श्री राम कुमार श्रीवास्तव बी ए सी को, फंदा ग्रामीण के लिये श्री राजीव यादव बी ए सी को , तथा बैरसिया के लिये श्री हरेंद्र प्रताप सिंह बी ए सी को सहायक प्रभारी बनाया गया है ।
आवेदन के साथ आवेदक को जन्म प्रमाण पत्र निवास प्रमाण पत्र , अनुसूचित जाति या जनजाति का प्रमाण पत्र , बी पी एल कार्ड की छायाप्रति व आधार कार्ड की छायाप्रति संलग्न करना होगी । आवेदन में आवेदक को तीन स्कूलों के नाम प्राथमिकता से देने होंगे । कक्षा 1 में प्रवेश के लिये बच्चे की आयु 5 से 7 वर्ष के बीच होनी चाहिये जबकि प्री प्रायमरी या नर्सरी में प्रवेश के लिये बच्चे की आयु 3 से 5 वर्ष के बीच होनी चाहिये ।