प्रदेश में प्रायवेट इन्टरप्रेन्‍योर गोडाउन योजना में 83 हजार मीट्रिक टन भण्डारण क्षमता बढ़ी

Jun 13, 2014

भोपाल : शुक्रवार, जून 13, 2014/ प्रदेश में भण्डारण क्षमता बढ़ाने के लिये भारतीय खाद्य निगम की 9/10 वर्षीय गारंटी योजना पीईजी (प्रायवेट इन्टरप्रेन्योर गोडाउन) स्कीम लागू की गई है। मध्यप्रदेश वेयर-हाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक कार्पोरेशन को प्रथम चरण में इस योजना में प्रदेश के 7 स्थान पर 83 हजार मीट्रिक टन क्षमता के गोडाउन बनाने की स्वीकृति दी गई थी। लॉजिस्टिक कार्पोरेशन ने 79 हजार 450 मीट्रिक टन भण्डारण क्षमता के गोडाउन निर्माण का कार्य निजी निवेशक से पूरा करवा लिया है।

 

यह गोडाउन सिवनी में 13 हजार 750 मीट्रिक टन, रायसेन में 5000 मीट्रिक टन, शिवपुरी में 4,720 मीट्रिक टन, धार में 18 हजार 480 मीट्रिक टन, डिण्डोरी में 10 हजार मीट्रिक टन, झाबुआ के मेघनगर में 7,500 मीट्रिक टन और रायसेन के ओबेदुल्लागंज में 20 हजार मीट्रिक टन क्षमता के बनाये गये हैं। इन गोडाउन में निजी निवेशक को 9 वर्ष तक अनिवार्य रूप से राज्य सरकार की ओर से अनाज सामग्री भण्डारण की गारंटी दी गई है।

 

इस योजना में भारतीय खाद्य निगम द्वारा दूसरे चरण में 5 लाख 39 हजार 900 मीट्रिक टन क्षमता के गोडाउन निर्माण के कार्य की स्वीकृति स्टेट लॉजिस्टिक कार्पोरेशन को दी जा चुकी है।

Category: