प्रदेश के कालेजों में यूजी और पीजी की करीब पांच लाख सीटें अभी भी खाली
खरी खरी संवाददाता
भोपाल, 10 अगस्त। प्रदेश के 1336 कालेजों में यूजी व पीजी की करीब 5.05 लाख सीटें अब भी खाली हैं। मुख्य काउसलिंग के दो चरण और कालेज लेबल काउंसलिंग का एक चरण हो जाने के बाद अभी भी आधे से ज्यादा सीटें खाली हैं। कालेज लेवल काउंसलिंग (सीएलसी) का अतिरिक्त चरण शनिवार को खत्म हुआ। अब तक यूजी व पीजी में 4.34 लाख विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है।अब तक दो मुख्य चरण और तृतीय सीएलसी चरण की काउंसलिंग कराई जा चुकी है। अब खाली सीटों को भरने के लिए उच्च शिक्षा विभाग को एक और अतिरिक्त चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू करनी होगी। इस तृतीय चरण में यूजी व पीजी में करीब 49 हजार पंजीयन हुए हैं। जहां यूजी में 36 हजार पंजीयन हुए हैं। वहीं 77 हजार च्वाइस फिलिंग किए हैं। वहीं पीजी में 13 हजार पंजीयन हुए हैं। 33 हजार ने च्वाइस फिलिंग की है। इस चरण में शनिवार तक विद्यार्थियों को शुल्क जमा कर प्रवेश लेना था। बता दें, कि इस साल पिछले साल के मुकाबले कम प्रवेश हुए हैं।यूजी की 8.25 लाख सीटों में से करीब 3.40 लाख सीटों पर प्रवेश हुए हैं। वहीं अब भी 4.85 लाख सीटें खाली हैं। वहीं पीजी की 2.13 लाख सीटों में से 94 हजार विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। इस बार यूजी चतुर्थ वर्ष होने के कारण विद्यार्थी पीजी प्रथम वर्ष में प्रवेश नहीं ले रहे हैं।