पूरे एमपी में जूनियर डाक्टर हड़ताल पर, स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित

Aug 05, 2023

खरी खरी संवाददाता

भोपाल, 5 अगस्त। भोपाल के गांधी मेडिकल कालेज (जीएमसी) में पीजी की छात्रा बाला सरस्‍वती सुसाइड मामले को लेकर हड़ताल कर रहे जूनियर डाक्‍टरों के समर्थन प्रदेश के अन्‍य शासकीय कालेजों के जूनियर डाक्‍टर भी आ गए हैं। शनिवार को प्रदेशभर के शासकीय चिकित्‍सा महाविद्यालयों के जूनियर डाक्‍टरों ने काम बंद कर दिया। इससे स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं पर असर पड़ना तय है।

पीजी छात्रा बाला सरस्वती ने पिछले दिनों कोहेफिजा स्थित अपने फ्लैट पर आत्महत्या कर ली थी। उसने वाटसऐप पर स्टेटस डाला था कि जीएमसी में सारे गलत काम आधी रात को ही होते हैं। उसने अपने एचओडी पर प्रताड़ना का इशारा भी किया था। इन्हीं सारे मुद्दों को लेकर जूनियर डाक्टर हड़ताल कर रहे हैं। जूनियर डाक्टर बाला सरस्वती की आत्महत्या के बाद से हमीदिया के चिकित्सक अस्पताल प्रबंधन से नाराज हैं। इसको लेकर जूडा पहले से ही हड़ताल कर रहा है, अब इनके समर्थन में सीनियर डाक्टर भी उतर गए हैं। इनके समर्थन प्रदेश के अन्य मेडिकल कालेजों के जूनियर डाकटर्स भी उतर आए हैं।

राजधानी के हमीदिया अस्‍पताल में जूडा की हड़ताल के चलते शुक्रवार को स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह ठप रहीं। एक ओर जहां डाक्टरों ने नए मरीजों को उपचार नहीं किया, वहीं पहले से भर्ती कुछ पुराने मरीजों की भी छुट्टी कर दी। कई मरीजों को बिना उपचार वापस लौटना पड़ा।डाक्टर इलाज करेंगे या नहीं, यह तय नहीं हो पाया है। प्रबंधन हड़ताल के बाद चरमराई व्यवस्था को सुधारने के नाम पर ठोस इंतजाम नहीं कर पाया है।

Category: