पीसीसी चीफ कमलनाथ दिग्गज नेता सिंधिया को तोप नहीं मानते
खरी खरी संवाददाता
टीकमगढ़, 20 जनवरी। मध्यप्रदेश ही नहीं देश की सियासत में बड़ा नाम माने जाने वाले सिंधिया महाराज की सियासी ताकत को देश के दूसरे दिग्गज नेता और उनके पुराने साथी कमलनाथ ने नकार दिया है। कमलनाथ का कहना है कि सिंधिया कोई तोप नहीं है।
कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि सिंधिया कोई तोप नहीं हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ शुक्रवार को मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के दौरे पर थे। उन्होंने इस मौके पर संवाददाताओं से चर्चा करते हुए सिंधिया को लेकर कहा कि कांग्रेस को किसी सिंधिया की जरूरत नहीं है, अगर वह इतने बड़े थे तो ग्वालियर का महापौर चुनाव क्यों हारे, मुरैना का महापौर चुनाव क्यों हारे। कांग्रेस की ओर से भावी मुख्यमंत्री बताए जा रहे कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि टीकमगढ़ की पेयजल समस्या, पलायन की समस्या, टीकमगढ़ की और भी विभिन्न समस्याएं 18 वर्षों के भाजपा शासनकाल के बाद भी बनी हुई हैं। टीकमगढ़ जो कि बुंदेलखंड के लिए बड़ा महत्व रखता है, उसके बावजूद टीकमगढ़ इतना उपेक्षित क्यों रहा है? इस बात का जवाब शिवराज सिंह जी को देना चाहिए। बुंदेलखंड और टीकमगढ़ 18 वर्षों की भाजपा सरकार के बावजूद विकास में पीछे रह गया है, कांग्रेस की सरकार बनते ही प्राथमिकता से बुंदेलखंड का विकास किया जायेगा। शिवराज सिंह जी से कहूंगा कि आ जाइए मंच पर उस तरफ आप खड़े हो जाएं इस तरफ मैं खड़ा हो जाता हूं आप अपने 18 वर्षों का हिसाब जनता को दीजिए, मैं अपने 15 महीने का हिसाब देता हूं। कांग्रेस सरकार बनते ही टीकमगढ़ में मेडिकल कॉलेज पहली प्राथमिकता होगी, कर्मचारियों के लिए पेंशन बहाली की बात तो मैं पहले ही कह चुका हूं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज टीकमगढ़ जिले की जनता को बुंदेली लहजे में ‘‘दोई हाथ जोड़कर सबको राम राम’’ करते हुये सभा को संबोधित करते हुये यह बात कही।