पीएम मोदी ने उज्जैन में दिए संकेत एम पी में 'शिवराज' कायम रहेगा

Oct 12, 2022

खरी खरी संवाददाता 

भोपाल, 12 अक्टूबर। मध्यप्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन के शिगूफों को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अंदाज से खारिज कर दिया। उज्जैन में बाबा महाकाल के नव निर्मित कारीडोर श्री महाकाल लोक के लोकार्पण समारोह में आए प्रधानमंत्री ने सीएम शिवराज सिंह की खुले आम जमकर तारीफ कर यह बता दिया कि नेतृत्व बदलाव का शिगूफा छोड़ने वाले अब शांत हो जाएं। प्रधानमंत्री ने मध्यप्रदेश में अभी ‘शिवराज’ कायम रहने पर शिव के दरबार में ही मोहर लगा दी। इस मुद्दे पर मोहर के  लिए इससे बेहतर अवसर और इससे बेहतर स्थान कोई और नहीं हो सकता ह।

 बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बीच जो बांडिंग देखने को मिली, वह राजनीतिक विश्लेषकों के लिए आश्चर्य का कारण बन गई। बीतेकुछ दिनों से प्रदेश की सियासत और विशेषकर भाजपा के अंदरखाने से जिस तरह के शिगूफे छोड़े जा रहे हैं, वह विश्लेषकों को इस बात पर विचार के लिए मजबूर कर रहे हैं कि क्या शिवराज सिंह चौहान बदले जा रहे हैं। इन सवालों की तपिश के बीच उज्जैन में श्री महाकाल लोक का लोकार्पण समारोह आयोजित हुआ। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की जमकर तारीफ की। पीएम मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने उज्जैन के विकास को लेकर काफी काम किया है। महाकाल लोक के क्रियान्वयन के लेकर भी उन्होंने शिवराज की तारीफ की। यह संभवतः पहला मौका है जब प्रधानमंत्री ने सीएम शिवराज की इतनी खुल कर प्रशंसा की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री महाकाल लोक का भ्रमण करते समय भी इस बात का संकेत दिया कि वे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से प्रसन्न हैं। इसके पीछे के कारण का संकेत भी उन्होंने दिया कि शिवराज सिंह उस हर ऐजेंडे को पूरा कर रहे हैं जो भाजपा का एजेंडा, जो केंद्रीय नेतृत्व का एजेंडा है। इन एजेंडों पर चलने के कारण प्रदेश में भाजपा का अपना वोट बैंक तैयार हो रहा है। इसलिए एंटी इनकमवेंसी का राग अलापकर नेतृत्व बदलाव का शिगूफा छोड़ने वालों के लिए यह बड़ा संदेश है।

 

Category: