पीएम मोदी एक बार फिर एमपी की यात्रा पर, 27 को शहडोल भोपाल में कार्यक्रम

Jun 23, 2023

खरी खरी संवाददाता

भोपाल, 23 जून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर मध्यप्रदेश की यात्रा पर आ रहे हैं। उनका 27 जून को भोपाल और शह़डोल में कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री पार्टी से जुड़े एक कार्यक्रम में शामिल होंगे, साथ ही वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। आदिवासियों से जुड़े कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री की यात्रा को प्रदेश में इस साल होने जा रहे विधानसभा चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है।

विधानसभा चुनाव की सियासी गहमागहमी बढ़ती जा रही है। बीजेपी के बड़े दिग्गजों का लगातार मध्यप्रदेश में कार्यक्रम बन रहा है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्ययक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाद प्रधानमंत्री का एमपी दौरा हो रहा है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार पीएम मोदी 27 जून को मध्य प्रदेश आ रहे हैं। वे पहले शहडो जाएंगे, जहां जनजातीय समाज के कार्यक्रम में शामिल होंगे, वहां से भोपाल पहुंचेंगे और जबलपुर से इंदौर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे।इसके बाद देशभर के 10 लाख बूथों पर होने वाली डिजिटल रैली के लिए चयनित ढाई हजार कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने बताया कि इस मौके पर प्रधानमंत्री से व्यापक रोड-शो करने की अनुमति मांगी है, अनुमति मिली तो रोड-शो भी होगा। इसमें विभिन्न योजनाओं के हितग्राही उपस्थित होकर प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करेंगे।सीएम शिवराज सिंह पीएम की यात्रा से बेहद प्रसन्न हैं। वे कहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की जनता के बीच उनकी लोकप्रियता न केवल देश में बल्कि पूरी दुनिया में है। उनके प्रति श्रद्धा, विश्वास और प्रेम तीनों है। सीएम के अनुसार प्रधानमंत्री जी दो अभियान लांच करेंगे। एक अभियान प्रारंभ करेंगे, सिकल सेल एनीमिया मिशन, सिकल सेल से पीड़ित जो हमारे भाई-बहन हैं उनकी स्क्रीनिंग, उनके इलाज की व्यवस्था के लिए एक नया अभियान होगा।दूसरा मध्यप्रदेश में एक करोड़ से ज्यादा हमारे आयुष्मान कार्ड बनकर तैयार हैं उन आयुष्मान कार्ड का वितरण भी शहडोल में प्रतीकात्मक रूप से होगा।लेकिन उसी समय सभी हेल्थ एंड वेयरनेस सेंटर पर और उसके साथ - साथ कई पंचायतों में गांव में शहरों में भी यह वितरण का काम किया जाएगा।आयुष्मान भारत आप जानते हैं 5 लाख तक का परिवार का इलाज साल भर में निशुल्क करवा कर दिया जाता है। इस पवित्र अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री जी का आना हम सभी के लिए सौभाग्य होगा।

Category: