पाक में अंजू की अच्छी आवभगत से सरकार को बड़ी साजिश का शक
खरी खरी संवाददाता
भोपाल, 31 जुलाई। मध्यप्रदेश सरकार को भारत से पाकिस्तान गई युवती अंजू के मामले में अंतर्राष्ट्रीय साजिश का शक हो रहा है। इसलिए सरकार इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने जा रही है। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डा नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से चर्चा में यह दावा किया है।
मध्यप्रदेश सरकार के प्रवक्ता र गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने अंजू के पाकिस्तान जाने के मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होने कहा कि मध्य प्रदेश पुलिस की स्पेशल ब्रांच मामले की 6 बिंदुओं पर जांच करेगी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में जिस प्रकार अंजू की आवभगत हो रही है वह इंटरनेशनल कॉन्सपिरेसी को जन्म देती है। डॉ. मिश्रा ने कहा कि पाकिस्तान में अंजू की जिस तरह से आवभगत हो रही है, जिस प्रकार से उसे गिफ्ट दिए जा रहे हैं, उससे कई संदेहों को बल मिलता है। गृह मंत्री ने कहा कि अंजू के पाकिस्तान पहुंचने की हर कड़ी की बारीकी से जांच की जाएगी। गौरतलब है कि अंजू ग्वालियर जिले के टेकनपुर के पास स्थित बौना गांव की रहने वाली है। उसके पिता गया प्रसाद थॉमस इसी गांव में रहते हैं। अंजू की ससुराल राजस्थान के अलवर में है।दरअसल प्रेमी की खातिर भारत से पाकिस्तान गई अंजू को वहां के एक बिजनेसमैन ने फ्लैट और ढेरों गिफ्ट तोहफे के रूप में दिए हैं। अंजू को पाकिस्तान की पांच-पांच कंपनियों से जॉब के लिए ऑफर दिए गये हैं। अलवर की अंजू के पाकिस्तान पहुंचने की पीछे खुफिया साजिश होने की आशंका एक बार फिर से साबित होती दिख रही है। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान कल तक दाने-दाने को मोहताज था। लोगों को एक वक्त का भी खाना नसीब नहीं हो रहा था। अब उसी पाकिस्तान में भारत से भागकर गई अंजू पर दौलत बरसाई जा रही है। ऐसे में पाकिस्तानी साजिश का शक और गहराता जा रहा है। अंजू का मायका मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में टेकनपुर के पास है। टेकनपुर इंडियन एयरफोर्स का सबसे बड़ा स्टेशन है। इसलिए शक की शुई ज्यादा घूम रही है।