नेपाल में बिजली बहाली में मप्र करेगा मदद

May 04, 2015

भोपाल, 4 मई| नेपाल में आए भूकंप से हुए प्रभावितों की मदद के लिए मध्य प्रदेश की ओर से मदद के प्रयास जारी हैं। सरकार और सामाजिक संगठन जहां एक तरफ राहत सामग्री व राशि दान में दे रहे हैं, वही भूकंप प्रभावित क्षेत्रों की बिजली बहाली में भी मदद की पहल की गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नेपाल के भूकम्पग्रस्त क्षेत्रों में बिजली की बहाली एवं सुचारु आपूर्ति के लिए प्रदेश की विद्युत कम्पनियों से कहा है कि वे आवश्यक सामग्री विद्युत मंत्रालय भारत सरकार को उपलब्ध कराएं। इस पर ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव आई.सी.पी. केशरी ने प्रदेश की विद्युत वितरण कम्पनियों को निर्देश जारी किया है।

वहीं राजधानी भोपाल के सामाजिक धार्मिक संगठन भी नेपाल भूकम्प पीड़ितों को सहायता राशि देने के लिए आगे आने लगे हैं। जिला प्रशासन द्वारा रविवार को आयोजित बैठक में लगभग आठ लाख रुपये की राशि जुटाई गई। इस राशि का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने के लिए कहा गया। 

कलेक्टर निशांत बरवडे ने कहा कि भूकम्प पीड़ितों की सहायता के लिए दी जाने वाली राशि पर दानदाता को आयकर में छूट मिलेगी। उन्होंने कहा कि राशि सीधे सीएम रिलीफ फंड के खाते में जमा कराई जाए और जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी जाए। 

Category: