निमाड़ पहुंचे बीजेपी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री ने दिए जीत के टिप्स
खरी खरी संवाददाता
भोपाल, 13 जुलाई। एक बार फिर प्रदेश की सत्ता पर काबिज होने के लिए हर संभव कोशिश में जुटी बीजेपी को मालवा निमाड़ के मतदाताओं पर ज्यादा भरोसा है। इसलिए पार्टी इस पूरे अंचल में विशेष जोर दे रही है। मालवा निमाड़ की नब्ज टटोलने के लिए पार्टी के दिग्गज नेताओँ को लगाया जा रहा है। इसी कड़ी में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल निमाड़ पहुंचे औऱ पार्टी की चुनावी तैयारियों की समीक्षा की।
खरगोन में महेश्वर व बड़वाह विधानसभा क्षेत्र की संचालन समितियों की बैठक लेकर क्षेत्रीय संगठन महामंत्री चुनाव जीतने की रणनीति पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के प्रत्येक परिवार में केंद्र व राज्य की भाजपा सरकारों की जनकल्याणकारी योजनाओं व कार्यों के लाभार्थी हैं। उन्हें भाजपा सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है, लेकिन जानकारी के अभाव में हम उन तक नहीं पहुंच पाते हैं। ऐसे परिवारों व लाभार्थियों की जानकारी जुटाकर उनसे मिलें, उनकी बातों को गंभीरता से सुनें व लिखें। उन्हें बताएं कि केंद्र की मोदी व राज्य की शिवराज सरकार सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास का लक्ष्य लेकर काम कर रही हैं। हम चुनाव के मुहाने पर खड़े हैं, बूथ पर अपना वोट प्रतिशत बढ़ाने के हरसंभव प्रयास करें।
क्षेत्रीय संगठन महामंत्री ने कहा कि हमारा उद्देश्य मध्यप्रदेश के आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनाव में प्रत्येक बूथ पर भाजपा प्रत्याशी को 51 प्रतिशत से अधिक वोट दिलाना है। विधानसभा चुनाव में हम 200 से अधिक सीट प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। श्री जामवाल ने चुनाव में समाज प्रमुखों की भूमिका को महत्व्पूर्ण बताते हुए कहा कि आगामी बैठकों में बूथ, शक्ति केंद्र व विधानसभा स्तर पर निवासरत सभी समाजों की सूची बनाकर उनकी जनसंख्या व मतदाताओं की संख्या निकालना होगी। प्रत्येक बूथ पर 2013 व 2018 में मिले वोटों की संख्या अनुसार कमजोर बूथों को सशक्त बनाकर विजय प्राप्त करने व जीते बूथों पर पहले से अधिक वोट हासिल करने की योजना बनाएं। समाज के नेताओं की बैठक लें, उनकी समस्याएं सुनें और उनसे सुझाव लें। उनकी सामाजिक आवश्यकता क्या है व उसे कैसे हल करेंगे इस पर विमर्श करें। क्षेत्रीय सांसद व विधायक के साथ समाज प्रमुखों की बैठकें करवाएं व उन्हें भाजपा के साथ जोड़ने का कार्य करें।