नामांकन दाखिल करने कोई स्कूटी पर, तो कोई गधे पर हुआ सवार
खरी खरी संवाददाता
भोपाल, 28 अक्टूबर। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का सिलसिला अब अंतिम चरण में है। नामांकन दाखिल करने पहुंच रहे प्रत्याशी ध्यान आकर्षित करने और अपना मुद्दा उठाने के लिए अलग-अलग अंदाज में नामांकन दाखिल कर रहे हैं।
स्कूटी पर नामांकन भरने पहुंचे मंत्री
शिवराज सरकार में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग स्कूटी पर पीछे बैठकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे। विश्वास भोपाल की नरेला सीट से चौथी बार मैदान में हैं। वे नामांकन के सेट के फाइल भी खुद हाथ में लेकर स्कूटी पर सवार थे।
खुद ट्रैक्टर चलाकर पहुंची रीना
सांवेर सीट से कांग्रेस की प्रत्याशी रीना बोरासी खुद ट्रैक्टर चलाकर नामांकन दाखिल करने पहुंची। उनके साथ कांग्रेस ग्रामीण के जिला अध्यक्ष सदाशिव यादव भी थे।
गधे पर बैठकर गए निर्दलीय प्रत्याशी
बुरहानपुर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी ठाकुर प्रियांक सिंह गधे पर सवार होकर नामांकन पत्र जमा करने पहुंचे। भाजपा से टिकट के दावेदार प्रियांक टिकट नहीं मिलने पर नाराज होकर निर्दलीय मैदान में हैं। उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दल परिवारवाद का शिकार हैं और जनता को गधा बना रहे हैं, इसलिए उन्होंने गधे पर सवार होकर नामांकन दाखिल करने का निर्णय लिया।
शेरा बैलगाड़ी पर पहुंचे
बुरहानपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा बैलगाड़ी पर सवार होकर नामांक दाखिल करने पहुंचे। उन्होंने कहा भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार ने पेट्रोल डीजल के दाम इतने बढ़ा दिए कि आम आदमी और हम खुद भी उसे सहन नहीं कर पा रहे हैं, इसलिए नामांकन भरने बैलगाड़ी से पहुंचे।
पारंपरिक वेशभूषा में गए डामर
रतलाम ग्रामीण सीट से भाजपा प्रत्याशी मथुरा लाल डामर पांरपरिक वेशभूषा में गुब्बारों से सजे ट्रैक्टर को चलाकर नामांकन भरने पहुंचे। उन्होंने कहा कि वे किसान हैं और आज भी खेती किसानी करते हैं। इसलिए पारंपरिक वेशभूषा में ट्रैक्टर चलाकर नामांकन दाखिल करने आए हैं।
रविवार का अवकाश होने के कारण 29 अक्टूबर को नामांकन फार्म नहीं भरे जाएंगे। मध्यप्रदेश में नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख सोमवार 30 अक्टूबर है।