नवजात का शव मुंह में दबाए घूमता रहा कुत्ता
खरी खरी संवाददाता
इंदौर, 16 जुलाई। प्रदेश के बड़े सरकारी अस्पतालों में शुमार इंदौर के एमवाय अस्पताल में लापरवाहियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कई लापरवाही वाले में मामलों की जांच का सामना पहले से ही कर रहे इस अस्पताल में नवजात का शव मुंह मे दबाए कुत्ते के अस्पताल परिसर में घूमने की घटना सामने आई है। इस घटना के बाद अस्पताल परिसर में हंगामा मच गया।
इस घटना की सूचना संयोगितागंज पुलिस थाने को दी गई। पुलिस के अनुसार अस्पताल परिसर में कुत्ता एक नवजात का शव मुंह में दबाए घूम रहा था। इस साइकल स्टैंड के पास देखा गया और फिर वहां से बगीचे की तरफ भाग गया। कुछ लोगों ने जब कुत्ते को शव मुंह में दबाए भागते देखा तो अस्पताल के सुरक्षा गार्डों को खबर दी गई। गार्डों ने कुत्ते की घेराबंदी करके उसके मुंह से शव छीनने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए। लेकिन बाद में वहां मौजूद मरीजों के अटेंडरों और अन्य लोगों की मदद से कुत्ते से नवजात का शव छिनाया गया। नवजात एक दिन का बताया जाता है लेकिन यह पता नहीं चल पाया कि शव किसने इस तरह से फेंका कि वह कुत्ते का निवाला बन गया। अभी इस बात की जांच की जा रही है कि कहीं कुत्ता किसी वार्ड से तो नवजात का शव नहीं उठा लाया।
इस मामले की जांछ शुरू हो गई है, लेकिन लोगों का कहना है कि पहले से चल रही तमाम जांचों की तरह इसका हश्र भी न हो। प्रदेश के बड़े अस्पतालों में शुमार होने के कारण इस अस्पताल में इंदौर के अलावा आसपास के जिलों से भी मरीज यहां आते हैं। लेकिन आए दिन होने वाली लापरवाहियां अस्पताल की छवि खराब कर रही हैं।