नए अध्यक्ष कमलनाथ के रोड शो ने कांग्रेस में जान फूंकी
खरी खरी संवाददाता
भोपाल। कांग्रेस के नव नियुक्त अध्यक्ष कमलनाथ की ताजपोशी के लिए कांग्रेस ने भोपाल में 12 किलोमीटर लंबा रोड शो करके अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया। बीते चौदह साल मे पहला मौका है जब चिलचिलाती धूप में कांग्रेस के सभी दिग्गजों ने हजारों कार्यकर्ताओँ के साथ रैली निकालकर भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया। कमलनाथ के रोड शो ने कांग्रेस में जान फूंक दी।
कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के काफिले को एयरपोर्ट से पीसीसी मुख्यालय तक पहुंचने में 6 घंटे का समय लग गया। कार्यकर्ताओं का हजूम सड़कों पर देखकर रैली में खुली जीप में सवार कमलनाथ, सिंधिया, दिग्विजय, पचौरी सहित सभी नेता गदगद थे। कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखते हुए कमलनाथ का कहना पड़ा कि ओवरकांफीडेंस में रहे, नहीं तो बड़ा धोखा हो सकता है। पीसीसी पहुंचने के बाद सभी नए पदाधिकारियों का पदभार ग्रहण कार्यक्रम हुआ और उसके बाद सभी नेता मीडिया से रूबरू हुए। इस अवसर पर नए अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस में सब एक हैं और सभी का लक्ष्य भाजपा को मध्यप्रदेश की सत्ता से मुक्त करना है, लेकिन ओवर कांफीडेंस नहीं होना चाहिए। चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि अब तक व्यक्ति की पहचान पद से होती थी, पहली बार पद की पहचान कमलनाथ जैसे व्यक्ति से हो रही है। सिंधिया ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा की उलटी गिनती शुरू हो गई है। राज्य सरकार के कुशासन से हर व्यक्ति परेशान है और वह बदलाव चाहता है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि सभी को मिलकर मेहनत करना होगी तभी 2018 में कांग्रेस की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी में अनुशासनहीनता कतई बर्दाश्त न की जाए, जो पार्टी से बगावत करे उसे बाहर का रास्ता दिखाएं।
रैली और मंच पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के पुत्र नकुल नाथ की सक्रियता चर्चा में रही।